Advertisement

पाकिस्तान की ओर से किसी भी हवाई हमले को नाकामयाब करेगा स्पाइडर एयर डिफेंस सिस्‍टम

पाकिस्‍तान की ओर से भारत पर हर पल खतरा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में भारत को अपनी तैयारियां पूरी रखनी है. इन्‍हीं तैयारियों का हिस्‍सा है पश्चिमी सीमा पर तैनात होने वाला स्‍पाइडर इजरायल एयर मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम, जिसे अंतराष्‍ट्रीय बॉर्डर की ताकत बढ़ाने के मकसद से तैनात किया जाएगा.

स्पाइडर एयर डिेफेंस सिस्‍टम स्पाइडर एयर डिेफेंस सिस्‍टम
मंजीत नेगी/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 5:22 AM IST

सरहद पर अब एक ऐसा एयर डिफेंस सिस्टम लगने जा रहा, जो पाकिस्तान की तरफ से आने वाले किसी भी हवाई खतरे को पल भर में ढेर कर देगा. स्पाइडर एयर डिेफेंस सिस्‍टम को अगले कुछ दिनों में पाकिस्तान से लगने वाली सीमा पर तैनात कर दिया जाएगा.

यह सिस्‍टम किसी भी एयरक्राफ्ट, क्रूज मिसाइल, सर्विलांस प्‍लेन या फिर हर उस ड्रोन का पता लगाएगा जो भारत के एयरस्‍पेस का उल्‍लंघन करेंगे. पाकिस्‍तान की ओर से भारत पर हर पल खतरा बढ़ता जा रहा है. ऐसे में भारत को अपनी तैयारियां पूरी रखनी है. इन्‍हीं तैयारियों का हिस्‍सा है पश्चिमी सीमा पर तैनात होने वाला स्‍पाइडर इजरायल एयर मिसाइल डिफेंस सिस्‍टम, जिसे अंतराष्‍ट्रीय बॉर्डर की ताकत बढ़ाने के मकसद से तैनात किया जाएगा.

Advertisement

ऐसे काम करता है स्पाइडर एयर डिेफेंस सिस्‍टम
स्‍पाइडर यानी सरफेज टू एयर पायथन और डर्बी एक लो लेवल-क्विक रिएक्‍शन मिसाइल (एलएलक्‍यूआरएम) है. यह मिसाइल 15 किलोमीटर के अंदर 20 मीटर से 9 हजार मीटर तक की ऊंचाई पर दुश्‍मन के निशाने को पलभर में तबाह कर देती है. पायथन-5 वर्तमान में एयर-टू-एयर मिसाइल (एएएम) है, जो इजरायल का आविष्‍कार है. वहीं डर्बी एक एक्टिव रडार है, जो एएएम के साथ होती है. डर्बी की वजह से स्‍पाइडर मिसाइल सिस्‍टम को फायर-एंड-फॉरगेट का विकल्‍प देती है. वायुसेना इस सिस्‍टम का भारत में बनी आकाश मिसाइल के साथ प्रयोग करेगी, जो जमीन से हवा में मार कर सकने वाली मिसाइल है. आकाश की रेंज 25 किमी है और यह देश के कई संवदेनशील जगहों की सुरक्षा करेगी.

ये है आकाश मिसाइल की खासियत
साल 2015 में वायुसेना के बेड़े में जमीन से हवा में मार करने वाला पूरी तरह से स्वदेशी सुपरसोनिक मिसाइल आकाश को शामिल किया गया. आकाश मिसाइल सिस्टम 25 किलोमीटर के दायरे और 20 किलोमीटर की ऊंचाई तक किसी भी हवाई खतरे जैसे विमान, हेलीकॉप्टर और मानव रहित विमान को किसी भी मौसम में ध्वस्त कर सकता है. साथ ही 100 किलोमीटर तक टारगेट पर नजर रख सकता है. 720 किलो वजन वाली और करीब 5.75 मीटर लंबी आकाश मिसाइल साउंड स्पीड से 2.8 से 3.5 ज्यादा गुना स्पीड से हमला करती है. ये एक साथ कई लक्ष्य भेद सकती है.

Advertisement

बढ़ेगी भारतीय वायुसेना की ताकत
इस सिस्‍टम को तैनात करने में तीन साल का वक्त लगा. देरी की वजह थी चेक गणराज्‍य में बने टैट्रा ट्रक का मुहैया ना हो पाना जिस पर इस सिस्‍टम को ढो कर ले जाना था. स्‍पाइडर मिसाइल सिस्‍टम को वेस्‍टर्न बॉर्डर पर तैनात करने के लिए पहले ही प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में अब स्पाइडर एयर डिफेंस सिस्‍टम और स्वदेशी सुपरसोनिक मिसाइल आकाश की जोड़ी से सरहद पर वायुसेना की ताकत कई गुना बढ़ जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement