Advertisement

राहत अभियान के साथ भूकंप के एपीसेंटर पहुंची भारतीय सेना, काठमांडु तक सड़क खोली

भारतीय सेना भूकंप के एपीसेंटर बारपाक गांव में पहुंच गई है. ये गांव नेपाल के गोरखा जिले में लामजंग के पास है. इस गांव में आपरेशन मैत्री का दायरा बढ़ाते हुए भारतीय सेना ने सोमवार को राहत अभियान चलाया.

भूकंप पीड़‍ितों की मदद करते जवान भूकंप पीड़‍ितों की मदद करते जवान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 9:56 AM IST

भारतीय सेना भूकंप के एपीसेंटर बारपाक गांव में पहुंच गई है. ये गांव नेपाल के गोरखा जिले में लामजंग के पास है. इस गांव में आपरेशन मैत्री का दायरा बढ़ाते हुए भारतीय सेना ने सोमवार को राहत अभियान चलाया.

वहीं, दूसरी ओर सेना के इंजीनियरों ने भारत से काठमांडू तक की सड़क खोल दी. भारत से काठमांडू तक सड़क खोलने का मतलब है कि राहत सामग्री और उपकरण अब सड़क के रास्ते से भी भेजे जा सकते हैं.

Advertisement

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'बारपाक भूकंप का असल एपीसेंटर है, जिस वजह से शनिवार को नेपाल में तबाही मची. बारपाक गांव में झटके बहुत तेज थे, हेलीकॉप्टर से ही 150 शव देखे गए थे. अब यहीं पर टास्क फोर्स राहत कार्य और सड़क मार्ग खोलने में जुटी है, जिससे नेपाल के हर कोने में संभव मदद पहुंचाई जा सके.'

विनाशकारी भूकंप के बाद ऐसी सामग्री पहले केवल हवाई मार्ग से ही भेजी जा रही थी. सेना के अधिकारियों ने बताया कि नेपाल सेना की ओर से व्यक्त की गई प्राथमिकताओं के तहत काठमांडु में मेजर जनरल जे एस संधू के नेतृत्व में एक टास्कफोर्स हेडक्वाटर बनाया गया है.

एक अन्य टास्कफोर्स बारपाक में ब्रिगेडियर जे गामलिन के नेतृत्व में चल रही है. नेपाल भेजे जाने वाले उपकरण के बारे में पूछे जाने पर अधिकारियों ने कहा, नेपाल को वही सहायता भेजी जा रही है, जिसकी मांग नेपाल सेना कर रही है. हम उनकी जरूरत के मुताबिक मदद कर रहे हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा कि नेपाल भारतीय कर्मी नहीं बल्कि उपकरण और विशेषग्यता मांग रहा है. अधिकारियों ने भारतीय सेना के राहत अभियान के बारे में कहा कि रविवार को इंजीनियर टास्कफोर्स ने काठमांडु से पोखरा तक की सड़क खोल दी. उन्होंने कहा कि नेपाली मिलिट्री हेडक्वाटर और भारतीय सेना इंजीनियर टास्कफोर्स के बीच एक उपग्रहीय संचार सम्पर्क स्थापित किया गया है. इसके साथ ही काडमांडु में एक मूवमेंट कंट्रोल टीम स्थापित की गई है, ताकि काफिलों को प्रभावित क्षेत्र मैं निर्देशित किया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement