Advertisement

एशियन गेम्स: मैरीकॉम का 'सुनहरा' पंच, बॉक्सर सरिता देवी को समर्पित की जीत

तीन बच्चों की मां, पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन 31 वर्षीय भारतीय महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने एशियाई खेलों के फ्लाईवेट (48-51 किलोग्राम वर्ग) मुकाबले में गोल्ड मेडल जीत लिया है. उनकी इस जीत के साथ ही इंचियोन में चल रहे 17वें एशियाई खेलों में भारत के सुनहरे तमगों की संख्या सात हो गई है

मैरीकॉम मैरीकॉम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 11:23 AM IST

तीन बच्चों की मां, पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन 31 वर्षीय भारतीय महिला मुक्केबाज एमसी मैरीकॉम ने एशियाई खेलों के फ्लाईवेट (48-51 किलोग्राम वर्ग) मुकाबले में गोल्ड मेडल जीत लिया है. उनकी इस जीत के साथ ही इंचियोन में चल रहे 17वें एशियाई खेलों में भारत के सुनहरे तमगों की संख्या सात हो गई है. फाइनल में मैरीकॉम ने कजाकिस्तान की मुक्केबाज झाएना शेकेरबेकोवा को मात दी.

Advertisement

ओलंपिक ब्रॉन्ज मेडलिस्ट मैरीकॉम ने मंगलवार को फाइनल में जगह बनाई थी. फाइनल मैच में इस मुक्केबाज ने 2-0 से जीत दर्ज की.

मोरक्को के जज द्वारा दोनों खिलाड़ियों को 38-38 अंक दिए जाने के बाद मैरीकॉम ने यह मुकाबला 2-0 से जीता. अर्जेंटीना के जज ने मैरीकॉम को 37 के मुकाबले 39 अंक दिए, जबकि फिनलैंड के जज ने भी मैरीकॉम को इसी अंतर से आगे बताया.

अपने वर्ग में वर्ल्ड की पांचवीं वरीय मुक्केबाज मैरीकॉम ने मंगलवार को हुए सेमीफाइनल में वियतनाम की थी बांग ली को 3-0 से हराया था.

इससे पहले मैरीकॉम ने क्वार्टर फाइनल में चीन की हैजुआन शी को 3-0 से और प्री-क्वार्टर फाइनल में कोरिया की येजी किम को भी इसी अंतर से हराया था. भारत ने अब तक कुल सात गोल्ड, आठ सिल्वर और 32 कांस्य पदक जीते हैं.

Advertisement

मैरीकॉम ने अपना मेडल कथित भेदभाव का शिकार होने वाली भारतीय टीम की बॉक्सर एल सरिता देवी को समर्पित किया है. गौरतलब है कि मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में सरिता देवी दक्षिण कोरियाई प्रतिद्वंद्वी पर हावी रही थीं. इसके बावजूद दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी को विजेता घोषित कर दिया गया. सरिता देवी ने इस फैसले के खिलाफ अपील भी की है.

सरिता देवी के साथ हुआ धोखा!

एशियन गेम्स में ये मैरीकॉम का पहला गोल्ड मेडल है. तीन बच्चों की मां मैरीकॉम को लोग 'सुपरमॉम' भी कहने लगे हैं. बड़े पर्दे पर मैरीकॉम किरदार निभा चुकीं प्रियंका चोपड़ा ने इस जीत के बाद ट्वीट करके मैरी कॉम को शुभकामनाएं दी हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement