Advertisement

सरकार ने माना बड़ा खतरा है साइबर क्राइम

भारत में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे लेकर अब भारत सरकार भी चिंतित नजर आ रही है. देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने साइबर अपराध को एक बड़ा खतरा बताया है. उन्होंने कहा कि विभिन्न विघटनकारी ताकतें इंटरनेट के जरिये युवा मन को लुभाने और गुमराह करने का प्रयास कर रही हैं.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने साइबर क्राइम पर सरकार की चिंता जाहिर की गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने साइबर क्राइम पर सरकार की चिंता जाहिर की
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 05 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 7:08 PM IST

भारत में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इसे लेकर अब भारत सरकार भी चिंतित नजर आ रही है. देश के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने साइबर अपराध को एक बड़ा खतरा बताया है. उन्होंने कहा कि विभिन्न विघटनकारी ताकतें इंटरनेट के जरिये युवा मन को लुभाने और गुमराह करने का प्रयास कर रही हैं.

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने सूचना सुरक्षा सम्मेलन ‘ग्राउंड जीरो समिट 2015’ का उद्घाटन करते हुए कहा कि सरकार साइबर सुरक्षा के बारे में चिंतित है और इस संबंध में कदम उठाये जा रहे हैं.

गृहमंत्री ने कहा कि साइबर अपराध एक बड़ा खतरा है और ये बढ रहा है. इस क्षेत्र में अनेक ताकतें युवा मन को लुभाने का प्रयास कर रही हैं. हम तब तक पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हो सकते जब तक हमारे पास एक बेहतर साइबर सुरक्षा न हो.

गृह मंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए उपाय किये जाने चाहिए कि देश की प्रणाली और नेटवर्क सही तरीके से अद्यतन रहे. उन्होंने बताया कि एक विशेषज्ञ समिति की सिफारिशों के आधार पर सरकार जल्द ही एक साइबर अपराध समन्वय केन्द्र स्थापित करेगी.

बता दें कि गृह मंत्रालय ने हाल ही में चाइल्ड पोर्नोग्राफी और ऑनलाइन उत्पीड़न सहित सभी तरह के साइबर क्राइम को काबू करने के लिए सरकार 400 करोड़ रूपये की लागत से भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र यानी आईसी4 की स्थापना करने का ऐलान किया था. यह केंद्र साइबर अपराध से प्रभावी तरीके से निपटने में समक्ष होगा.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement