दाऊद पर मोदी सरकार का नया ब्लू प्रिंट, काले कारोबार पर शिकंजे के लिए 50 अफसरों की बनाई टीम
इंडिया का मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसने के लिए मोदी सरकार ने नया ब्लू प्रिंट तैयार किया है. खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर है कि दाऊद के काले कारोबार और उसकी गतिविधि पर नजर रखने के लिए 50 लोगों की टीम काम कर रही है.
इंडिया का मोस्ट वॉन्टेड आतंकवादी दाऊद इब्राहिम पर शिकंजा कसने के लिए मोदी सरकार ने नया ब्लू प्रिंट तैयार किया है. खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर है कि दाऊद के काले कारोबार और उसकी गतिविधि पर नजर रखने के लिए 50 लोगों की टीम काम कर रही है.
सूत्रों के मुताबिक, खुफिया विभाग के अफसरों के साथ साथ रॉ, ईडी, इनकम टैक्स, एफआईयू और सीबीआई की संयुक्त टीम काम कर रही है. दाऊद इब्राहिम पिछले कुछ महीनों से कहीं भी मूवमेंट नहीं कर पा रहा है. यहां तक की वो कोई भी फोन भी अटेंड नहीं कर रहा है.
Advertisement
जानकारी यह भी है कि दाऊद बहुत बीमार है. कराची में वह और उसका पूरा परिवार बुलेट प्रूफ गाड़ी में चलता है. इसके लिए दुबई से छह कस्टमाइज बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर कार खरीदी गई है. इस समय दाऊद कराची में शेख हनीफ मर्चेन्ट के नाम से लोगों के बीच में जाना जाता है.
दाऊद के सभी फोन कॉल्स उसकी पत्नी मेहजबीन शेख अटेंड करती है. मेहजबीन कराची के पते DC-13, ब्लॉक-4, KDA, SCH-5 में रहती हैं. यही नहीं दाऊद का संदेश अगर कराची के बाहर भी किसी को देना होता है तो वो दाऊद खुद न देकर अपनी पत्नी मेहजबीन शेख से दिलवाता है.
दाऊद के हर एक मैसेज को उसके लोगों तक पहुंचाने का काम उसकी पत्नी मेहजबीन शेख करती है. अब उसके गुर्गों पर नकेल कसने के लिए भारत सरकार अमेरिका की होम लैंड सिक्योरिटी से उससे जुड़े लोगो की लिस्ट साझा करेगी. इसको टेररिस्ट स्क्रीनिंग सेंटर (TSC) में साझा किया जायेगा. बताते चलें कि दाऊद कराची के अपने ठिकानों से ही दुनियाभर में फैले अपने बिजनेस पर नजर रखता है. वह हीरे के अपने नए बिजनेस को जमाने की कोशिश कर रहा है. उसके व्हाइट हाउस, क्लिंफटन हाउस नंबर 37, डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी वाले तीनों घरों को बहुत सुरक्षित माना जाता है.