Advertisement

Love Aaj Kal: कार्तिक आर्यन ने बताएं शादी के प्लान, सारा का ऐसा था रिएक्शन

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान जोर-शोर से फिल्म लव आज कल का प्रमोशन शुरू कर चुके हैं. हाल ही में ये दोनों इंडियन आइडल 11 के मंच पर पहुंचे, जहां होस्ट आदित्य नारायण ने इनके साथ मजेदार गेम खेला. 

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान कार्तिक आर्यन और सारा अली खान
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:37 AM IST

सारा अली खान और कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म लव आज कल के साथ पर्दे पर छाने के लिए तैयार हैं. डायरेक्टर इम्तियाज अली की बनाई ये फिल्म 2009 में आई लव आज कल का सीक्वल है. 2009 वाली लव आज कल में सारा अली खान के पिता सैफ अली खान ने दीपिका पादुकोण संग काम किया था.

लव आज कल 2020 के चर्चा में होने का बड़ा कारण कार्तिक आर्यन और सारा अली खान हैं. इन दोनों के डेटिंग की खबर के चलते फिल्म को खूब सुर्खियां मिली हैं. फिल्म की शूटिंग के समय दोनों के रोमांस की खूब खबरें आई थीं. हालांकि बाद में माना गया कि दोनों के रास्ते जुदा हो गए हैं. इन दोनों में से किसी ने भी डेटिंग या ब्रेकअप की खबर की पुष्टि नहीं की.

Advertisement

क्या है कार्तिक के शादी को लेकर प्लान?

कार्तिक आर्यन और सारा अली खान जोर-शोर से फिल्म लव आज कल का प्रमोशन शुरू कर चुके हैं. हाल ही में ये दोनों इंडियन आइडल 11 के मंच पर पहुंचे, जहां होस्ट आदित्य नारायण ने इनके साथ मजेदार गेम खेला.

मुंबई मिरर की खबर के मुताबिक, आदित्य नारायण ने कार्तिक और सारा संग Game of Truths खेला, जिसमें इस जोड़ी ने कई बढ़िया खुलासे किए. ऐसे में कार्तिक आर्यन ने शादी को लेकर अपने प्लान्स भी बताए. कार्तिक ने कहा कि वे शादी के लिए अभी तैयार नहीं हैं क्योंकि वे अपने काम पर फोकस करना चाहते हैं. इसपर सारा अली खान ने दमदार रिएक्शन देते हुए कहा, 'तुम रिलेशनशिप के लिए तैयार हो लेकिन शादी के लिए नहीं?'

और पढ़ें: Maidaan First Look Poster: अजय देवगन का फर्स्ट लुक आउट, निभा रहे फुटबॉल कोच का रोल

Advertisement

एक्स से दोस्ती

कार्तिक आर्यन ने ये भी बताया कि वो ब्रेकअप के बाद अपनी एक्स प्रेमिका के साथ दोस्त बनकर नहीं रह सकते. वहीं सारा अली खान ने बताया कि उन्हें ब्रेकअप के बाद एक्स के साथ दोस्ती में कोई परेशानी नहीं है.

और पढ़ें: अक्षय कुमार ने 10 मिनट में कहा आनंद एल राय की फिल्म को हां, धनुष-सारा संग दिखेंगे

इंडियन आइडल 11 के मंच पर कंटेस्टेंट रोहित राउत ने फिल्म कबीर सिंह का गाना बेख्याली गाया, जिसे सुनकर कार्तिक और सारा काफी इम्प्रेस हुए.

फिल्म  लव आज कल की बात करें तो इसमें कार्तिक और सारा के साथ रणदीप हूडा और आरुषि शर्मा हैं. इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है. लव आज कल, 14 फरवरी 2020 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement