Advertisement

इंडियन आयडल में पहुंचा ऐसा कंटेस्टेंट, गाना सुनकर जजेस बोले- भूकंप आ गया

इस वीडियो में 15 साल के कंटेस्टेंट सनी विश्वकर्मा ने फिल्म पद्मावत का गाना मल्हारी गाया. इस शख्स की आवाज सुनकर शो के जज विशाल ददलानी उनके पास नाचने पहुंच जाते हैं जिसके बाद ये शख्स और जोश से गाने लगता है.

नेहा कक्कड़ सोर्स-इंस्टाग्राम नेहा कक्कड़ सोर्स-इंस्टाग्राम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 8:41 PM IST

भारत के सबसे लोकप्रिय म्यूजिक रियैल्टी शो में शुमार इंडियन आयडल सीजन 11 कुछ ही दिनों में प्रसारित होने जा रहा है. इस शो का शुभारंभ मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ ने भगवान की पूजा-अर्चना के साथ शुरू किया था. शो के प्रोमोज आने शुरु हो गए हैं और हाल ही में सोनी टीवी ने ऑडिशन्स से जुड़ा एक बहुत मजेदार वीडियो शेयर किया है.

Advertisement

इस वीडियो में 15 साल के कंटेस्टेंट सनी विश्वकर्मा ने फिल्म पद्मावत का गाना मल्हारी गाया. इस शख्स की आवाज सुनकर शो के जज विशाल ददलानी उनके पास नाचने पहुंच जाते हैं जिसके बाद ये शख्स और भी जोश से गाने लगता है. इस पर शो के जज अनु मलिक और नेहा कक्कड़ कहते हैं कि ऐसा लग रहा है जैसे भूकंप आने वाला है.

गौरतलब है कि इस बार शो को अनु मलिक, विशाल ददलानी और नेहा कक्कड़ जज कर रहे हैं. इस बार इंडियन आइडल शो को आदित्य नारायण होस्ट कर रहे हैं. उन्होंने इससे पहले सारे गा मा पा और राइजिंग स्टार शो होस्ट किया है. शो की शुरुआत 12 अक्टूबर से होगी.

अनु मलिक पर #MeToo के तहत लगे आरोप, फिर भी हुई शो में वापसी

इंडियन आइडल में जज की कुर्सी पर बैठने से पहले नेहा कक्कड़ खुद भी शो की कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. वे इंडियन आइडल सीजन 3 में कंटेस्टेंट रह चुकी हैं. नेहा के सिंगिंग टैलेंट को देखते हुए बॉलीवुड में उन्हें अच्छे ऑफर्स मिले और अब वे बॉलीवुड के टॉप सिंगर्स में से एक हैं. नेहा पिछले कुछ समय से इंडियन आइडल शो में जज हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि म्यूजिक कंपोजर अनु मलिक पिछले साल इंडियन आइडल 10 को जज करते हुए देखे गए थे. लेकिन उसी साल #MeToo मूवमेंट के तहत सिंगर सोना मोहपात्रा और श्वेता पंडित ने उनपर यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसके बाद अनु मलिक को बीच में ही शो छोड़ना पड़ा था. लेकिन इंडियन आइडल के 11वें सीजन को अनु मलिक एक बार फिर जज करते हुए दिखाई देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement