Advertisement

भारतीय मूल का ISIS समर्थक, एक हाथ में नवजात और दूसरे में AK-47

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े भारतीय मूल के एक 31 वर्षीय शख्स ने ट्विटर पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिससे हर कोई सकते में आ गया. उस शख्स के एक हाथ में एके-47 राइफल रखी थी और दूसरे में उसका नवजात बच्चा.

ISIS समर्थक सिद्धार्थ धर ने ट्विटर पर डाली थी यह तस्वीर ISIS समर्थक सिद्धार्थ धर ने ट्विटर पर डाली थी यह तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 27 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट से जुड़े भारतीय मूल के एक 31 वर्षीय शख्स ने ट्विटर पर एक ऐसी तस्वीर शेयर की जिससे हर कोई सकते में आ गया. उस शख्स के एक हाथ में एके-47 राइफल रखी थी और दूसरे में उसका नवजात बच्चा. फिर सामने आई IS आतंकियों की दरिंदगी!

सिद्धार्थ धर जो अब अबु रुमासह के नाम से जाना जाता है, उसने ये फोटो गुरुवार सुबह ट्विटर पर डाली. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह यह दिखाने की कोशिश कर रहा है कि उसका बेटा इस्लामिक स्टेट में बड़ा होगा.

Advertisement

आपको बता दें कि इस शख्स को इसी साल के सितंबर माह में इंग्लैंड में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के कारण गिरफ्तार किया गया था. बाद में उसे दिसंबर में फिर से कोर्ट में पेश होने के शर्त पर जमानत दी गई थी, पर वह भाग निकला.

जमानत मिलने के मात्र 24 घंटे के भीतर ही धर बस से पेरिस के लिए रवाना हो गया. उसके साथ उसकी प्रेग्नेंट पत्नी और चार छोटे बच्चे थे. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक आईएसआईएस में शामिल होने से पहले वह सीरिया गया.

सार्वजनिक तौर पर सीरिया पहुंचने के बारे में जानकारी देने के चंद घंटे के बाद उसने ट्विटर पर घोषणा की कि वह फिर से पिता बन गया है. उसने ट्वीट में लिखा, 'इस्लामिक स्टेट को एक और योद्धा मिल गया. और यह बिल्कुल ही ब्रिटिश नहीं है.'

Advertisement

आपको बता दें कि धर इंग्लैंड में जाना-पहचाना चेहरा है. क्योंकि वह कई बार टीवी पर आकर कह चुका है कि वह इस्लामिक स्टेट में रहना चाहता है जिसे आईएसआईएस के आतंकी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement