Advertisement

पहले ऐपल के लिए प्रोसेसर बनाया, अब गूगल के लिए बनाएंगे भारतीय मूल के मनु गुलाटी

ऐपल आईफोन की सफलता की वैसे तो कई वजहें हैं, लेकिन उनमें से एक कंपनी का अपना पावरफुल प्रोसेसर भी है. अब गूगल शायद इन हाउस प्रोसेसर से ऐपल को टक्कर देने की तैयारी में है.

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

इस साल गूगल अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Pixel 2 लॉन्च करेगा. इससे पहले कंपनी ने भारती मूल के मनु गुलाटी को सिस्टम ऑन चिप आर्किटेक्ट के हेड के तौर पर नियुक्त किया है. खास बात यह है कि गुलाटी ने इससे पहले दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नॉलॉजी कंपनी ऐपल के लिए iPhone और iPad प्रोसेसर बनाने में अहम भुमिका निभाई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गूगल ने उन्हें अपने फ्लैगशिप लॉन्च से पहले इसलिए रखा है ताकि Pixel स्मार्टफोन्स को पहले से ज्यादा बेहतर बनाया जा सके. गुलाटी ऐपल के साथ बतौर माइक्रो आर्किटेक्ट करीब आठ साल तक रहे और अब उनके लिंक्ड इन प्रोफाइल के मुताबिक गूगल के SOC आर्किटेक्ट हैं.

गौरतलब है कि मनु गुलाटी ने आईआईटी दिल्ली से इंजीनयरिंग की जिसके बाद वो इलेक्ट्रिकल और कंप्यूटर इंजीनियरिंग के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया चले गए. सीएनबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक उनके पास चिप डिजाइन से जुड़े ऐपल के करीब 15 पेटेंट हैं और अब वो गूगल के प्रोसेसर बनाने में मुख्य भुमिका निभाएंगे.

2010 के iPad में A4 और A9 चिप को उन्होंने ही डिजाइन किया था. इसके अलावा iPhone, iPad और Apple TV के कस्टम चिप्स बनाने में उनकी भी भुमिका रही है. Google Pixel स्मार्टफोन्स में क्वॉल्कॉम के प्रोसेसर होते हैं, जबकि ऐपल की खासियत यह है कि उसमें कंपनी के अपने प्रोसेसर होते हैं.

ऐपल आईफोन की सफलता की वैसे तो कई वजहें हैं, लेकिन उनमें से एक कंपनी का अपना पावरफुल प्रोसेसर भी है. अब गूगल शायद इन हाउस प्रोसेसर से ऐपल को टक्कर देने की तैयारी में है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement