Advertisement

अमेरिका में भारतीय मूल की महिला की जांबाजी, जनरल स्टोर में आए लुटेरे को मार भगाया

अमेरिका के डकोटा में एक जनरल स्टोर में लूटपाट करने आए चोर को भारतीय महिला कर्मचारी ने सबक सिखाया. महिला ने लुटेरे से पिस्तौल छीनकर उस पर 'की बोर्ड' से हमला कर दिया.

महिला कर्मचारी ने लूटेरे को भगाया महिला कर्मचारी ने लूटेरे को भगाया
सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

महज एक हथौड़े से लैस एक दुकान की भारतीय-अमेरिकी महिला कर्मचारी ने बंदूक की जोर पर उसको लूटने का प्रयास कर रहे व्यक्ति को मार भगाया. अमेरिका के डकोटा में एक जनरल स्टोर में लूटपाट की कोशिश को भारतीय महिला कर्मचारी ने नाकाम कर दिया.

पिस्तौलधारी आरोपी से भूमिका पटेल नाम की कर्मचारी ने उसका पिस्तौल दबोचा, फिर की बोर्ड से उसके सिर पर हमला कर दिया. खुद को बचाते हुए शातिर चोर मौके से फरार हो गया.

Advertisement

कर ली गई है लूटेरे की पहचान
बुर्के काउंटी जॉर्जिया में भूमिका पटेल अपनी दुकान में काउंटर पर थी. उसी दौरान लूटेरा युवक, जिसकी पहचान क्रिश्चयन डकोटा थोरंटोन के रूप में हुई है, काउंटर पर आया और स्टोर से लिए गए सोडा के पैसे देने के बजाए भूमिका पर बंदूक तान दी. उसने महिला से सारे पैसे उसे देने को कहा.

युवक ने दी गोली मारने की धमकी
सर्विलांस वीडियो के मुताबिक, भूमिका ने बेझिझक होकर लूटेरे का खुद सामना किया. घटना के बारे में बताते हुए भूमिका ने कहा, ‘मैंने कहा, मैं नहीं दे सकती. उसने कहा, मैं तुम्हें गोली मार दूंगा. अगर तुम मुझे गोली मारना चाहते हो तो मार दो.’

युवक के खिलाफ मामला दर्ज
भूमिका ने कहा कि उसने युवक के हाथों से बंदूक गिरा दी और उसे किनारे करने के बाद उसका जैकेट पकड़ने की कोशिश की. तभी उसके हाथ में हथौड़ा आ गया. हालांकि इस बीच युवक वहां से भाग निकला. पुलिस ने डकोटा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement