Advertisement

सीनियर सिटीजन को 'प्रभु' का तोहफा

वरिष्ठ नागरिकों के अलावा 45 साल से ज्यादा उम्र की महिला यात्री और गर्भवती महिलाएं भी इस कोटा का लाभ उठा सकेंगी.

सिद्धार्थ तिवारी/अमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 24 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 6:49 AM IST

रेलवे ने बजट में की गई घोषणाओं को पूरा करते हुए वरिष्ठ नागरिकों के आरक्षण कोटे में 50 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है और अब ट्रेन में उनके लिए करीब 90 सीटें आरक्षित होंगी.

सीनियर सिटीजन को तोहफा
रेलवे बोर्ड के सदस्य मोहम्मद जमशेद ने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए अधिक कोटा की मांग होती रही है और रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने बजट में इसकी घोषणा की थी. उसी के अनुरूप यह फैसला किया गया. बढ़ा हुआ कोटा 1 अप्रैल से प्रभावी होगा. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए आरक्षित बर्थ की संख्या में बढ़ोतरी किए जाने से अब उनके लिए 80 से 90 बर्थ उपलब्ध होंगे.

Advertisement

गर्भवती महिलाओं को भी कोटे का लाभ
प्रत्येक शयनयान श्रेणी के डिब्बे में कोटा बढ़ाकर 6 लोअर बर्थ और वातानुकूलित 2 टीयर, 3 टीयर में इसे बढ़ाकर 3 बर्थ कर दिया गया है. जबकि राजधानी, दूरंतो तथा सम्पूर्ण रूप से वातानुकूलित रेलगाड़ियों में वातानुकूलित 3 टीयर श्रेणी में यह प्रति कोच बढ़ाकर 4 किया जाएगा जबकि साधारण मेल/एक्सप्रेस रेलगाड़ियों में 3 लोअर बर्थ का कोटा है. वरिष्ठ नागरिकों के अलावा 45 साल से ज्यादा उम्र की महिला यात्री और गर्भवती महिलाएं भी इस कोटा का लाभ उठा सकेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement