Advertisement

रेलवे ने बढ़ाया तत्काल टिकट का किराया

रेलवे तत्काल कोटे की टिकटों के लिए अधिक चार्ज लगाकर टिकट मुहैया कराती है. सेकेंड क्लास की सिटिंग टिकटों के लिए बेसिक किराए का 10 फीसदी तत्काल चार्ज के तौर पर वसूला जा रहा है. इसमें कोई बढोतरी नहीं की गई है. नई बढ़ोतरी 25 दिसंबर से लागू की जा रही है.

मुकेश कुमार/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट के लिए किराए में इजाफा कर दिया है. इसके लिए रेलवे ने तत्काल टिकट पर लगने वाले चार्ज में 10 से लेकर 100 रुपये तक की बढ़ोतरी की है. हालांकि, इस बढ़ोतरी से सेकेंड क्लास की सीटिंग टिकटों के किराए को अलग रखा गया है.

रेलवे तत्काल कोटे की टिकटों के लिए अधिक चार्ज लगाकर टिकट मुहैया कराती है. सेकेंड क्लास की सिटिंग टिकटों के लिए बेसिक किराए का 10 फीसदी तत्काल चार्ज के तौर पर वसूला जा रहा है. इसमें कोई बढोतरी नहीं की गई है. नई बढ़ोतरी 25 दिसंबर से लागू की जा रही है.

Advertisement

किस क्लास पर बढ़ा कितना पैसा
स्लीपर क्लॉस
इसमें न्यूनतम तत्काल चार्ज 90 से बढ़ाकर 100 रुपये कर दिया गया है. जबकि अधिकतम चार्ज 175 से बढ़ाकर 200 रुपये कर दिया गया है.

एसी चेयरकार
इसमें न्यूनतम तत्काल चार्ज 100 से बढ़ाकर 125 पये कर दिया गया है. जबकि अधिकतम चार्ज 200 से बढ़ाकर 225 रुपये कर दिया गया है.

एसी थ्री टियर
इसमें न्यूनतम तत्काल चॉर्ज 250 से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया गया है. जबकि अधिकतम चार्ज 350 से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया गया है.

एसी टू टियर
इसमें न्यूनतम तत्काल चार्ज 300 से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिया गया है. जबकि अधिकतम चार्ज 400 से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है.

एग्जिक्यूटिव क्लास
इसमें न्यूनतम तत्काल चार्ज 300 से बढ़ाकर 400 रुपये कर दिए गया है. जबकि अधिकतम चार्ज 400 से बढ़ाकर 500 रुपये कर दिया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement