Advertisement

Whatsapp: भारतीयों ने भेजी सबसे ज्यादा न्यू ईयर विशेज

अगर आपने Whatsapp पर नए साल की बधाई दी है तो आप भी इस रिकॉर्ड को बनाने में हिस्सेदार हैं. जानें क्या रिकॉर्ड बना है...

Whatsapp Whatsapp
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:34 PM IST

अगर आप भारतीय हैं और आपने नये साल की शाम को व्हाट्सएप पर मैसेज एक्सचेंज किया है तो बधाई हो. आप एक विश्व रिकाॅर्ड का हिस्सा हैं. व्हाट्सएप ने सूचना देकर ये बताया कि 2017 के नए साल की शाम को 14 बिलियन मैसेज अकेले केवल भारत से ही व्हाट्सएप पर एक्सचेंज किए गए हैं. जो अपने आप में एक रिकाॅर्ड है.

Advertisement

कुल 14 बिलियन मैसेज में से, 32 प्रतिशत (2.1 बिलियन एमेज, 700 मिलियन GIF इमेज और 610 मिलियन वीडियो) मीडिया फाॅर्म में थे. व्हाट्सएप ने GIF इमेज का फीचर हाल ही में नवंबर को iphone के लिए और दिसंबर को एंड्राॅइड के लिए के लिए लॉन्च किया था.

नोकिया-6 एंड्रॉयड फोन लॉन्च, जानिए भारत में मिलेगा या नहीं?

फेसबुक अधिग्रहित कंपनी व्हाट्सएप ने आगे बताया कि नये साल में बने इस रिकाॅर्ड ने 2016 दीपावली की शाम को बने रिकाॅर्ड को तोड़ दिया. दीपावली कि शाम को 8 बिलयन मैसेज एक दिन में एक्सचेंज होने का रिकाॅर्ड था.

आपके बता दें व्हाट्सएप में अभी भारत में करीब 160 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement