Advertisement

एअर इंडिया को खरीदना चाहता है इंडिगो, लिखा मंत्रालय को खत

प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने कर्ज में डुबी सरकारी एयरलाइन कंपनी एयर इंडिया के अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के अधिग्रहण में रचि दिखाते हुए नागर विमानन मंत्रालय को पत्र लिखा है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
BHASHA/विकास कुमार
  • नई दिल्ली,
  • 29 जून 2017,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

प्राइवेट सेक्टर की एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने कर्ज में डूबी सरकारी एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया के अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के अधिग्रहण में रूचि दिखाते हुए नागर विमानन मंत्रालय को पत्र लिखा है.

नागर विमानन सचिव आर एन चौबे ने आज यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा, 'इंडिगो ने एअर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया में रूचि दिखाते हुए पत्र (ईओआई) लिखा है.

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कल सार्वजनिक क्षेत्र की इस विमानन कंपनी में विनिवेश को सैद्धांतिक मंजूरी दी. इसके तौर-तरीकों पर विचार के लिए मंत्रियों का एक समूह बनाया जाएगा.

Advertisement

इंडिगो ने कहा है कि वह एयर इंडिया के अंतरराष्ट्रीय परिचालन व इसकी इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस को खरीदना चाहती है.

इंडिगो के अध्यक्ष आदित्य घोष ने पत्र में कहा है-अगर यह संभव नहीं होता है तो वह एयर इंडिया के घरेलू परिचालन सहित समूचे परिचालन को खरीदना चाहेगी.

अधिकारियों ने कहा है कि नागर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू को यह पत्र कल मंत्रीमंडल द्वारा लिए गए फैसले के बाद भेजा गया है.

नागर विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने यहां संवाददाताओं को बताया, अनेक अन्य निजी कंपनियों ने हमसे संपर्क किया था लेकिन वह सब अनौचारिक बातें थीं. केवल इंडिगो न ही औपचारिक ईओआई पेश की है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement