Advertisement

कॉलेजियम ने इंदु मल्होत्रा को वकील से सीधे SC को जज बनाने की सिफारिश की

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने वरिष्ठ वकील इंदु मल्होत्रा और उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश केएम जोसेफ को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है. अगर केंद्र सरकार इस सिफारिश को मान लेती है, तो इंदु मल्होत्रा वकील से सीधे सुप्रीम कोर्ट की जज बनने वाली पहली महिला होंगी.

वरिष्ठ वकील इंदु मल्होत्रा (स्रोतः Twitter @harishvnair1) वरिष्ठ वकील इंदु मल्होत्रा (स्रोतः Twitter @harishvnair1)
राम कृष्ण/संजय शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:29 AM IST

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने वरिष्ठ वकील इंदु मल्होत्रा और उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश केएम जोसेफ को सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश बनाने की सिफारिश की है. अगर केंद्र सरकार इस सिफारिश को मान लेती है, तो इंदु मल्होत्रा वकील से सीधे सुप्रीम कोर्ट की जज बनने वाली पहली महिला होंगी. अभी तक कोई वकील महिला सीधे सुप्रीम कोर्ट की जज नहीं बनी है.

Advertisement

भारत के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के नेतृत्व में गठित इस कॉलेजियम में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ न्यायाधीश शामिल हैं. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने उत्तराखंड हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश केएम जोसफ और वरिष्ठ वकील इंदू मल्होत्रा को सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश मोदी सरकार को भेज दी है.

केएम जोसफ वही न्यायाधीश हैं, जिन्होंने साल 2016 में उत्तराखंड में हरीश रावत की सरकार को हटाकर राष्ट्रपति शासन लगाने के मोदी सरकार के फैसले को रद्द कर दिया था. उन्होंने राष्ट्रपति शासन को असंवैधानिक करार दिया था, जिसके बाद सूबे में कांग्रेस की सरकार को बहाल हो गई थी.

अब इनकी नियुक्ति का सारा दरोमदार केंद्र सरकार पर है. अगर मोदी सरकार कॉलेजियम की सिफारिश को मंजूर दे देती है, तो वकालत करते हुए सीधे देश की शीर्ष अदालत में महिला जज बनने का रिकॉर्ड इंदु मल्होत्रा के नाम हो जाएगा. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज बनने का रिकॉर्ड एम फातिमा बीवी के नाम है. वो साल 1989 में शीर्ष अदालत की न्यायाधीश बनी थीं.

Advertisement

वैसे भी अब तक गिने-चुने वकील ही सीधे सुप्रीम कोर्ट के जज बने हैं. इनमें रिटायर जस्टिस कुलदीप सिंह और मौजूदा जस्टिस उदय उमेश ललित शामिल हैं. कॉलेजियम ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक जज को स्थायी करने की भी अपनी सहमति दी है. अगर कॉलेजियम की सिफारिश को केंद्र सरकार की मंजूरी मिल जाती है, तो इंदु मल्होत्रा सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जजों में जस्टिस आर भानुमती के बाद दूसरी महिला जज होंगी.

वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में जजों के लिए 31 पद तय हैं, लेकिन सिर्फ 25 जज ही हैं. शीर्ष अदालत में अब भी छह पद खाली पड़े हैं. इसके अलावा उच्च न्यायालयों में भी काफी जजों की नियुक्तियां होनी हैं. लगातार बढ़ते मुकदमों के बोझ को देखते हुए ये पद जितनी जल्दी भर जाएं उतना अच्छा होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement