Advertisement

वस्तुओं पर लगाई GST दरों पर दोबारा विचार किया जाए : कैट

छोटे खुदरा व्यापारियों के संगठन कैट ने सरकार से माल एवं सेवाकर जीएसटी के तहत विभिन्न वस्तुओं की दर पर पुनर्विचार करने की मांग की है. कैट का कहना है कि प्रस्तावित जीएसटी व्यवस्था में बहुत सी वस्तुओं को मौजूदा मूल्यवृद्धि कर वैट प्रणाली की तुलना में उंची दरों के दायरे में रखा गया है.

कुछ उत्पादों पर अधिक जीएसटी दर से कारोबारी परेशान कुछ उत्पादों पर अधिक जीएसटी दर से कारोबारी परेशान
राहुल मिश्र
  • नई दिल्ली,
  • 29 मई 2017,
  • अपडेटेड 3:52 PM IST

छोटे खुदरा व्यापारियों के संगठन कैट ने सरकार से माल एवं सेवाकर जीएसटी के तहत विभिन्न वस्तुओं की दर पर पुनर्विचार करने की मांग की है. कैट का कहना है कि प्रस्तावित जीएसटी व्यवस्था में बहुत सी वस्तुओं को मौजूदा मूल्यवृद्धि कर वैट प्रणाली की तुलना में उंची दरों के दायरे में रखा गया है.

कैट ने एक बयान में सरकार से आग्रह किया है कि, कर दरों पर उपजे विवाद को देखते हुए वह जीएसटी की कर दरों पर पुनर्विचार करे ताकि व्यापारियों की चिंताओं को दूर किया जा सके. कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि जीएसटी की विभिन्न कर दरों में शामिल वस्तुओं के प्रभाव का अध्ययन करना बेहद जरूरी है क्योंकि जीएसटी में ना केवल सामान पर दिया हुआ कर बल्कि व्यापारिक उद्देश्य से ली गई सेवाओं पर दिए कर का भी पूरा इनपुट क्रेडिट मिलेगा.

Advertisement

वहीं दूसरी ओर दूसरे राज्य से खरीदे मान पर भी दिए हुए टैक्स का इनपुट क्रेडिट मिलेगा. वर्तमान वैट प्रणाली में यह लाभ नहीं मिलता है. इन लाभों को ध्यान में रखते हुए जीएसटी में कीमतों के प्रभावों पर अध्ययन किया जाना चाहिए. कैट ने कहा कि अभी तक कई वस्तुएं कम कर के दायरे में हैं जो जीएसटी में उच्च कर दर दायरे में आ जाएंगी.

इनमें वाहनों के कलपुर्जे विशेष तौर पर शामिल हैं. अभी इन पर पांच प्रतिशत कर लगता है जो जीएसटी में बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया गया है. भवन निर्माण के अधिकांश सामान सीमेंट, बिल्डर हार्डवेयर, लोहा इत्यादि पर 18-28 प्रतिशत की दर से जीएसटी लगेगा. हल्दी, धनिया, लाल मिर्च, जीरा इत्यादि जहां कर मुक्त होने चाहिए उन पर पांच प्रतिशत कर रखा गया है. हालांकि दूध कर मुक्त है लेकिन घी, मक्खन पर भी 12 प्रतिशत कर लगाया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement