Advertisement

हैदराबाद: इंफोसिस अपने सबसे सबसे बड़े परिसर का उद्घाटन फरवरी में करेगी

सबसे बड़ी IT कंपनियों में शामिल इंफोसिस टेक्नोलॉजी लिमिटेड अगले साल फरवरी में स्थित अपने सबसे बड़े परिसर का उद्घाटन करेगी.

Infosys Building Infosys Building
स्नेहा/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

सूचना प्रौद्योगिकी (IT) फील्ड की प्रमुख कंपनियों में से एक इंफोसिस टेक्नोलॉजी लिमिटेड अगले साल फरवरी में अपना सबसे बड़ा परिसर हैदराबाद में शुरू करेगी. शहर के बाहरी इलाके में स्थित पोचारम में 25 हजार कर्मियों की क्षमता वाला परिसर तैयार हो रहा है. पहले चरण में 12 हजार कर्मियों की क्षमता वाला परिसर उद्घाटन के लिए तैयार है.

इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विशाल सिक्का ने तेलंगाना के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री के.टी. रामाराव से सोमवार को मुलाकात की और उन्हें उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया. यह बैठक टी-हब में तब हुई, जब माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नाडेला प्रौद्योगिकी इनक्यूबेटर का दौरा कर रहे थे.

Advertisement

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव इंफोसिस परिसर का उद्घाटन करेंगे. इस मौके पर राज्य के सूचना-प्रौद्योगिकी नीति का खुलासा किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि सरकार चाहती है कि नीति का खुलासा सत्या नाडेला के हाथों हो, लेकिन ऐसा करना संभव नहीं है, क्योंकि राज्य विधानपरिषद चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है.

वर्तमान में गाचीबौली के आईटी कॉरिडोर में इंफोसिस का परिसर है, जिसकी क्षमता 10 हजार कर्मचारियों के बैठने की है. कंपनी ने नए परिसर के निर्माण कार्य के शुरुआत की घोषणा साल 2008 में की थी.

उस वक्त घोषणा की गई थी कि कंपनी का नया परिसर 1,250 करोड़ रुपये की लागत से 447 एकड़ से अधिक इलाके में फैला होगा. 10 वर्षो के दौरान तीन चरणों में इसके निर्माण की घोषणा की गई थी. पहले चरण के निर्माण में प्रारंभिक निवेश अनुमानत: 600 करोड़ रुपये हुआ है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement