Advertisement

स्याही कांडः भावना ने मां से कहा था- जा रही हूं, आज न्यूज चैनल देखना

अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकने वाली भावना अरोड़ा ने मां से कहा था, 'जा रही हूं. आज न्यूज चैनल देखना.' वह छत्रसाल स्टेडियम में पूरी तैयारी के साथ गई थी.

छत्रसाल स्टेडियम में भावना अरोड़ा (बाएं) छत्रसाल स्टेडियम में भावना अरोड़ा (बाएं)
विकास वशिष्ठ
  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:36 PM IST

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर स्याही फेंकने वाली भावना अरोड़ा ने पहले ही तय कर लिया था कि उसे क्या करना है. भावना ने घर से निकलने से पहले अपनी मां से कहा था, 'जा रही हूं, आज देखना न्यूज चैनल.' यह बात भावना की मां लक्ष्मी देवी ने बताई.

लक्ष्मी ने क्या कहा
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में लक्ष्मी ने कहा- 'वह यह नहीं बताकर गई कि वह क्या करने जा रही है. फिर जब मैंने इस घटना के बारे में सुना तो चौंक गई. मुझे मेरे बेटे ने यह खबर दी थी. मेरी बेटी को बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है. वह कई दिन से मुख्यमंत्री से मिलना चाहती थी, पर वह सुन ही नहीं रहे थे. जो हुआ वह गलत है, पर मैं अपनी बेटी को जानती हूं.'

Advertisement

भाई भी आया बचाव में
भावना एक ओपन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट है और आम आदमी सेना की एक्टिव मेंबर है. भावना के भाई पुनीत अरोड़ा ने कहा, 'वह एक्टिव सामाजिक कार्यकर्ता है. वह किसी के साथ अन्याय होते नहीं देख सकती और ऐसे मुद्दों के खिलाफ हमेशा अपनी आवाज उठाती रहती है. उसने सीएनजी घोटाले के बारे में भी बताया था.' वह पांचों भाई-बहनों में सबसे छोटी है. परिवार दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 39 में रहता है.

सुरक्षाकर्मी का दावा- CM के PA ने कहा था मंच से उतरने को
वहीं, केजरीवाल की सुरक्षा में लगे एक पुलिसकर्मी ने दावा किया है कि उनके पीए ने उसे मंच से उतरने को कहा था. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में इस पुलिसकर्मी ने कहा कि बहुत से जवान पहले भी शिकायत कर चुके हैं कि सीएम कई मौकों पर अपने साथ किसी सुरक्षाकर्मी को रहने से रोक देते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement