Advertisement

स्टीफन हॉकिंग का इंटेल स्पीच सॉफ्टवेयर होगा मुफ्त

दुनिया के महान वैज्ञानिकों में से एक स्टीफन हॉकिंग जिस इंटेल सॉफ्टवेयर के जरिए अपनी बात दुनिया तक पहुंचाते हैं अब उसे इंटेल ने मुफ्त करने का ऐलान किया है.

Stephen Hawking Stephen Hawking
Munzir Ahmad
  • ,
  • 21 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

जब भी हम दुनिया के महान वैज्ञानिकों में से एक प्रोफेसर स्टीफन हॉकिंग को टीवी पर देखते हैं तो  उनके सामने एक इंटेल का सिस्टम लगा होता है. दरअसल वह सिस्टम इंटेल द्वारा प्रोफेसर हॉकिंग के लिए डिजाइन किया गया असिस्टिव कॉन्टेक्स्ट अवेयर टूलकिट (ACAT) नाम का सॉफ्टवेयर है, जिसके जरिए प्रोफेसर हॉकिंग दुनिया तक अपनी बात पहुुंचाते हैं. इंटेल ने अब उस सॉफ्टवेयर को मुफ्त करने का ऐलान किया है.

Advertisement

दुनिया की सबसे बड़ी प्रोसेसर निर्माता कंपनी इंटेल का मानना है कि इस सॉफ्टवेयर के मुफ्त होने से उन लोगों को मदद मिलेगी जो स्टीफन हॉकिंग जैसी बिमारी से पीड़ित हैं.

73 साल के हॉकिंग मोटर न्यूरॉन नाम की बिमारी से पीड़ित हैं उनके लिए इंटेल ने एक खास सॉफ्टवेयर डिजाइन किया था. इंटेल ने पिछले साल इस सॉफ्टवेयर का एक अपग्रेड भी जारी किया था जिसमे टाइपिंग और इंटरनेट ब्राउजिंग की स्पीड काफी बढ़ा दी गई थी.

इंटेल के इस सॉफ्टवेयर का नाम असिस्टिव कॉन्टेक्स्ट अवेयर टूलकिट (ACAT) है. अब इस सॉफ्टवेयर को इंटेल ने डेवलपर्स के लिए भी फ्री कर दिया गया है ताकि वो इस सॉफ्टवेयर को नए और आसान यूजर इंटरफेस के साथ उनलोगों तक पहुंचा सकें जो ऐसी बिमारी से पीड़ित हैं.

इस सॉफ्टवेयर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह प्रोफेसर हॉकिंग के इशारों पर काम कर सके. यह सॉफ्टवेयर यूजर के चेहरे के विजुअल क्यू के जरिए काम करता है. यह सॉफ्टवेयर वेबकैम और इंफ्रारेड सेंसर के जरिए कमांड्स लेता है. इंटेल का ACAT सॉफ्टवेयर यूजर द्वारा टाइप किए गए शब्दों के बाद यह पूर्वानुमान भी लगा लेता है कि यूजर आगे क्या लिखेगा. इस सॉफ्टवेयर से जुड़ा वर्चुअल कीबोर्ड यूजर को तमाम तरह के ऐप और इंटरनेट ब्राउज करने की सुविधा देता है.

Advertisement

अब इस सॉफ्टवेयर को इंटेल ने ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर करने का फैसला किया है पर यह सॉफ्टवेयर सिर्फ कंप्यूटर पर ही काम करेगा. इंटेल का मानना है कि माइक्रोसॉफ्ट के डेवलपर्स इसके यूजर इंटरफेस में बदलाव कर आम लोगों के लिए उपलब्ध कराएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement