Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 8.1 फोन के लिए लॉन्च किया फोटो स्टोरी APP

फोटो और वीडियो के शौकीनों के लिए माइक्रोसॉफ्ट का नया ऐप्प काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. विंडोज 8.1 फोन के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने ‘फोटो स्टोरी’ नाम का एक ऐप्प लॉन्च किया है.

Windows 8.1 Phone Windows 8.1 Phone
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

फोटो और वीडियो के शौकीनों के लिए माइक्रोसॉफ्ट का नया ऐप्प काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. विंडोज 8.1 फोन के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने ‘फोटो स्टोरी’ नाम का एक ऐप्प लॉन्च किया है.

विंडोज 8.1 स्मार्टफोन के लिए इस फोटो स्टोरी ऐप्प का निर्माण माइक्रोसॉफ्ट गैराज प्रोजेक्ट के तहत किया गया है.यह ऐप्प फोन गैलरी के बेहतरीन फोटो और इवेंट्स को ऑटोमेटिकली अरेंज करके वीडियो एलबम तैयार करेगा.

Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट का यह भी दावा है कि यह ऐप्प दूसरे फोटो ऐप्पस के मुकाबले ज्यादा तेजी से काम करेगा और जल्दी वीडियो बनाएगा. यह ऐप्प कोरटाना के जरिए वॉयस कमांड से भी काम करेगा. अगर आप कोरटाना से "Story from today" बोलेंगे तो आपके स्क्रीन पर आज की फोटो दिखलाएगा.

इस ऐप्प के जरिए विंडोज 8.1 स्मार्टफोन यूजर्स एलबम को अपने मुताबिक एडिट कर नए नए इफेक्ट्स डाल सकेंगे. इस ऐप्प की खास बात यह है कि आप इसमें अपना पसंदीदा म्यूजिक भी डाल सकेंगे. इस ऐप्प के जरिए बने हुए वीडियो को आसानी से अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं.

माइक्रोसॉफ्ट के मुताबिक यह ऐप्प फोटो सेलेक्शन के लिए मशीन लर्निंग प्रोसेस का इस्तेमाल करेगा जिससे बेहतरीन फोटो और इंवेंट को सेलेक्ट कर वीडियो बनाया जा सके. हालांकि ऐसा ही एक ऐप्प गूगल ने पहले से ही एंड्राइड के लिए लॉन्च कर रखा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement