Advertisement

दिल्ली में 3 घंटे जमकर हुई बारिश, कई जगह जलभराव की समस्या

बारिश की मात्रा के लिहाज से देखें तो ये मध्यम दर्जे की बारिश है, लेकिन ये बारिश महज 3 घंटे में हुई है इस लिहाज से इसको तेज बारिश कहा जा सकता है.

कई जगह लगा भारी जाम कई जगह लगा भारी जाम
लव रघुवंशी/सिद्धार्थ तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:20 PM IST

राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में सुबह-सुबह हुई तेज बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया. मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के मुताबिक सुबह 8 बजकर 30 मिनट से सुबह 11 बजकर 30 मिनट तक सफदरजंग ऑब्जर्वेटरी में 62.7 मिलीमीटर की तेज बारिश, पालम एयरपोर्ट पर 55.8 मिलीमीटर, लोधी रोड पर 58.4 मिलीमीटर और गुड़गांव में 45 मिलीमीटर की जोरदार बारिश रिकॉर्ड की गई.

Advertisement

बारिश की मात्रा के लिहाज से देखें तो ये मध्यम दर्जे की बारिश है, लेकिन ये बारिश महज 3 घंटे में हुई है इस लिहाज से इसको तेज बारिश कहा जा सकता है.

हरियाणा में भी हुई भारी बारिश
मौसम विभाग के डीडीजीएम बीपी यादव के मुताबिक राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में हुई जोरदार बारिश के पीछे अरब सागर से आ रही नम हवाओं के साथ-साथ वेस्टर्न डिस्टर्बेंस को जिम्मेदार माना जा सकता है. उनके मुताबिक न सिर्फ दिल्ली बल्कि हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार बारिश दर्ज की गई है. ऐसा अनुमान है कि रुक-रुककर मध्यम दर्जे की बारिश 1 सिंतंबर की सुबह तक जारी रह सकती है, लेकिन दिल्ली एनसीआर में सुबह की तरह झमाझम बारिश होने की संभावना फिलहाल नहीं है.

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में बुधवार को हुई बारिश अगस्त के महीने में इस सीजन की सबसे ज्यादा बारिश है.

Advertisement

अभी और बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के उत्तरी क्षेत्र के इंचार्ज और डीडीजीएम एके शर्मा के मुताबिक दिल्ली में जोरदार बारिश की संभावना मौसम विभाग ने पहले ही जता दी थी और सुबह ही मौसम विभाग ने बारिश होने का पूर्वानुमान जारी कर दिया था. शर्मा का कहना है कि राजधानी दिल्ली के ऊपर बना बादलों का घना जमावड़ा 1 सितंबर को दोपहर तक खत्म हो जाएगा.

2 सितंबर के बाद साफ रहेगा आसमान
उसके बाद राजधानी दिल्ली के साथ-साथ उत्तर भारत के तमाम इलाकों में मानसून की बारिश में खासी कमी आ जाएगी. ऐसा अनुमान है कि 2 सिंतबर के बाद तकरीबन एक सप्ताह तक उत्तर-पश्चिम भारत के तमाम इलाकों में आसमान साफ रहेगा और बादल नदारद.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement