Advertisement

ऐसे थे अमेरिका के 'पितामह' फ्रेंकलिन...

जो चेहरा डॉलर पर नजर आता है, अमेरिका को खड़ा करने में उनकी अहम भूमिका रही है. जानिए उनके बारे में...

बेंजामिन फ्रेंकलिन बेंजामिन फ्रेंकलिन
मेधा चावला
  • नई दिल्‍ली,
  • 17 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

लेखक, आविष्‍कारक, राजनेता और अमेरिका के निर्माताओं में से एक बैंजामिन फ्रैंकलिन का जन्‍म 1706 में 17 जनवरी को हुआ था.

22 साल की उम्र में उन्‍होंने अपनी पहली कंपनी द पेंसिलवेनिया गैजेट की शुरुआत की थी.

1761 में ग्‍लास हारमोनिका की खोज की थी.

रिंग के बादशाह मोहम्मद अली का जन्मदिन, जानें ये खास बातें

फ्रैंकलिन को पांच भाषाओं का ज्ञान था.

Advertisement

उन्‍होंने सबसे पहले रॉकिंग चेयर बनाई थी.


इसलिए बेहद खास हैं आइजक न्‍यूटन...

बिजली चमकने के दौरान उन्‍होंने पतंग और चाभी का इस्‍तेमाल करके बताया कि आकाश में चमकने वाली भी इलेक्ट्रिसिटी ही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement