Advertisement

कभी चूड़ी तो कभी बाटी-चोखा, विधानसभा में दिखा योगी का अलग अंदाज

योगी ने सदन में सपा के रामगोविंद चौधरी को संबोधित करते हुए एक शेर पढ़ा कि, 'हम तो प्रदेश की तस्‍वीर सुधारने में लगे हैं, आप लोग हैं कि आग लगाने में लगे हैं. मजहब किसी को इसकी इजाजत नहीं देता, हम हैं इस आग को बुझाने में लगे हैं.'

योगी आदित्‍यनाथ (फाइल) योगी आदित्‍यनाथ (फाइल)
रणविजय सिंह
  • लखनऊ,
  • 22 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

सीएम योगी ने गुरुवार को यूपी विधानसभा में अपना भाषण दिया. इस दौरान उन्‍होंने एक शेर के माध्‍यम से विपक्ष को घेरा. वहीं, नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी से भी उनकी हल्‍की फुल्‍की नोकझोंक हुई. कभी बाटी चोखा तो कभी व्‍हाइट हाउस के जिक्र पर सदन में सभी ठहाके लगाते नजर आए. आप भी पढ़ें योगी के भाषण की रोचक बातें...

जब योगी ने पढ़ा शेर

Advertisement

योगी ने सदन में सपा के रामगोविंद चौधरी को संबोधित करते हुए एक शेर पढ़ा कि, 'हम तो प्रदेश की तस्‍वीर सुधारने में लगे हैं, आप लोग हैं कि आग लगाने में लगे हैं. मजहब किसी को इसकी इजाजत नहीं देता, हम हैं इस आग को बुझाने में लगे हैं.' इसपर रामगोविंद चौधरी ने कहा, 'ये अच्‍छा है कि आग लगाने वाले बुझाने की बात कर रहे हैं.'

योगी ने अपने भाषण के अंत में दूसरा शेर भी पढ़ा- 'चिराग जिसे आंधियों ने पाला है, उसे हवा नहीं बुझा सकती है.'

बाटी चोखा पर नोकझोंक

सीएम योगी ने अपने भाषण के दौरान बाटी चोखा को लेकर कहा कि, 'नेता प्रतिपक्ष बलिया के बाटी चोखा की भी ब्रांडिंग नहीं कर पाए.' इसपर रामगोविंद चौधरी ने कहा, 'आज पूरे देश में बाटी चोखा खाया जा रहा है. हर बड़े से बड़े होटल में मिलता है.' इसपर योगी ने कहा, 'लेकिन आपने इसे प्रमोट नहीं किया.'

Advertisement

रामगोविंद चौधरी अपने क्षेत्र में नहीं जाते: योगी

सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी पर निशाना साधते हुए कहा, 'ये बलिया में अपने क्षेत्र में नहीं जाते हैं. इनके यहां गरीबों की झोपड़ियां जल गई थीं. तो मैंने अधिकारियों से कहा कि नेता जी (रामगोविंद चौधरी) को ले जाकर लोगों की मदद करवा दीजिए. वहां के लोगों ने कहा, नेता जी अब चुनाव में आएंगे. मैं बाढ़ के समय भी गया था, तब भी नेता जी गायब थे.'

योगी ने चूड़ी को लेकर ली चुटकी

योगी ने फिरोजाबाद की चूड़ी को लेकर कहा, 'पता नहीं आप चूड़ी पहनते हैं या नहीं, लेकिन फिरोजाबाद की चूड़ी की ब्रांडिंग नहीं कर पाए.' इसके जवाब में रामगोविंद चौधरी बोले, 'हम पहनते नहीं, जो काम नहीं करते उनको पहनाते हैं.' इसपर योगी ने कहा, 'आप ने चूड़ी स्वीकार की न.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement