Advertisement

INX मीडिया केस: चिदंबरम की न्यायिक हिरासत और 14 दिन के लिए बढ़ी

न्यायिक हिरासत की अवधि बुधवार को खत्म होने पर चिदंबरम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया. मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी.   

पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की फाइल फोटो (ANI) पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की फाइल फोटो (ANI)
पूनम शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 13 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:37 PM IST

  • मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी
  • यह मामला मनी लॉन्ड्रिग की जांच से जुड़ा है

INX मीडिया मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई गई है. दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बुधवार को चिदंबरम की न्यायिक हिरासत और 14 दिन के लिए बढ़ा दी. न्यायिक हिरासत की अवधि बुधवार को खत्म होने पर चिदंबरम को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया. मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी. 

Advertisement

इससे पहले 30 अक्टूबर को अदालत ने चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 13 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. पूर्व वित्त मंत्री को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिमांड के समाप्त होने पर विशेष सीबीआई जज अजय कुमार कुहार के सामने प्रस्तुत किया गया था.

अभी हाल में चिदंबरम की स्वास्थ्य कारणों से मांगी गई जमानत अर्जी हाई कोर्ट से खारिज हो गई थी. दरअसल, चिदंबरम ने प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत को चुनौती देते हुए अंतरिम जमानत के लिए दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी.

चिदंबरम ने स्वास्थ्य के आधार पर जमानत मांगी थी, जिस पर हाईकोर्ट ने मेडिकल बोर्ड का गठन किया था. इसके बाद मेडिकल बोर्ड ने हाईकोर्ट के सामने अपनी रिपोर्ट पेश की. इस पर कोर्ट ने कहा कि जेल में ही डॉक्टर चिदंबरम का रेगुलर चेकअप करें. साथ ही मिनरल वाटर पीने को दिया जाए, मच्छरों से बचाने के लिए उन्हें लोशन दिया जाए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement