Advertisement

Amazon पर एक्सक्लूसिव रूप से खरीदें iPhone 6 का ये खास वैरिएंट

इस साल की शुरुआत में ऐपल ने iPhone 6 32GB स्टोरेज वैरिएंट को भारत में लॉन्च किया था. तब इसे केवल स्पेस ग्रे कलर में ही उपलब्ध कराया गया था, लेकिन अब 32GB स्टोरेज को गोल्ड कलर वैरिएंट में भी पेश कर दिया गया है. इच्छुक ग्राहक इस स्पेशल वैरिएंट को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसकी कीमत 26,999 रुपये रखी है.

iPhone 6 iPhone 6
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

इस साल की शुरुआत में ऐपल ने iPhone 6 32GB स्टोरेज वैरिएंट को भारत में लॉन्च किया था. तब इसे केवल स्पेस ग्रे कलर में ही उपलब्ध कराया गया था, लेकिन अब 32GB स्टोरेज को गोल्ड कलर वैरिएंट में भी पेश कर दिया गया है. इच्छुक ग्राहक इस स्पेशल वैरिएंट को एक्सक्लूसिव तौर पर अमेजन इंडिया से खरीद सकते हैं. कंपनी ने इसकी कीमत 26,999 रुपये रखी है.

Advertisement

इस स्मार्टफोन का प्रीमियर 12 अगस्त को खत्म हुए अमेजन ग्रेट इंडिया सेल के दौरान किया गया था. अमेजन इंडिया ने सेल के दौरान केवल एक दिन के लिए iPhone 6 पर डिस्काउंट दिया था और इसे 24,999 रुपये में सेल किया जा रहा था. लेकिन अब इसे ग्राहक एक्सक्लूसिव तौर पर 26,999 रुपये में खरीद सकते हैं.

अमेजन इंडिया के वेबसाइट पर इस स्मार्टफोन पर 19,600 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है, साथ ही पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर 2000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी दी जाएगी. चुनिंदा बैकों के क्रेडिट कार्ड्स पर तीन से छह महीने के लिए नो कॉस्ट EMI का भी ऑफर दिया जा रहा है. ई-कॉमर्स साइट से गोल्ड iPhone 6 32GB स्टोरेज वैरिएंट की खरीदी पर सब्सक्राइबर्स को वोडाफोन का 45GB डेटा भी दिया जाएगा.

Advertisement

iPhone 6 को शुरुआत में 16GB, 64GB और 128GB वैरिएंट में पेश किया गया था. अब इसे भारत और कुछ और देशों में 32GB वैरिएंट में पेश किया गया है. iPhone 6 को सितंबर 2014 में लॉन्च किया गया था. ये आउट ऑफ द बॉक्स iOS 10 पर चलता है. इसमें 8-मेगापिक्सल iSight कैमरा है और 4.7 इंच की स्क्रीन है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement