Advertisement

iPhone X सिर्फ 26,700 रु. में खरीद सकते हैं, ये है प्रोसेस और शर्तें

रिलायंस जियो ने जिस तरह iPhone 8, 8 Plus पर कैशबैक दिया है अब वैसे ही कंपनी iPhone X पर दे रही है. कंपनी इसकी खरीद पर 70 फीसदी का बाइबैक दे रही है. यानी टॉप एंड iPhone X पर लगभग 70 हजार रुपये बचा सकते हैं. अब बात करते हैं शर्तों की.

iPhone X iPhone X
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 06 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

ऐपल iPhone X की बिक्री भारत सहित कई देशों में शुरू हो चुकी है. भारत में फिलहाल यह उनको ही मिला है जिसने पहले प्री बुकिंग कराई थी. फिलहाल यह स्मार्टफोन आउट ऑफ स्टॉक है और iPhone X फैंस निराश हैं. कीमतें काफी ज्यादा हैं, लेकिन फिर भी इसकी बिक्री काफी हो रही है.

भारत में इसके 64GB वैरिएंट की कीमत 64 हजार रुपये है, जबकि 128GB वैरिएंट की कीमत 1 लाख 2 हजार रुपये है. लेकिन इसे सस्ते में भी खरीदा जा सकता है. ऑफर के तहत आप इसे चाहें तो 26,700 रुपये में भी खरीद सकते हैं. लेकिन इसके पीछे कुछ शर्तें भी हैं.

Advertisement

रिलायंस जियो ने जिस तरह iPhone 8, 8 Plus पर कैशबैक दिया है अब वैसे ही कंपनी iPhone X पर दे रही है. कंपनी इसकी खरीद पर 70 फीसदी का बाइबैक दे रही है. यानी टॉप एंड iPhone X पर लगभग 70 हजार रुपये बचा सकते हैं. अब बात करते हैं शर्तों की.

सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि एक साल के बाद आपको बाइबैक ऑफर के लिए रिलायंस जियो को फोन को सही सलामत लौटाना होगा. इसके अलावा एक साल तक हर महीने 799 रुपये का रिचार्ज कराना होगा जिसमें 90GB 4G डेटा और अनिलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी. अगर आप चाहें तो एक बार में ही 9,999 रुपये दे सकते हैं जिससे एक साल आपको डेटा और कॉलिंग मिलेगी.

ऐसा नहीं है कि आपने 26,700 रुपये दे कर iPhone X खरीद सकते हैं. बल्कि आपको इसे खरीदने पहले पूरे पैसे देने ही होंगे. ऐसा नहीं है कि फोन लौटाने पर रिलायंस जियो आपको 70 फीसदी पैसा वापस कर देगी, बल्कि आप वहां से दूसरा स्मार्टफोन खरीद सकते हैं और कंपनी इसके लिए वाउचर देगी.

Advertisement

ये डील उन लोगों के लिए खास है जो हर साल नया iPhone लेते हैं. जो लोग एक फोन को दो साल से ज्यादा चलाते हैं उनके लिए यह डील फायदे का सौदा नहीं है.

कैसे लें इस ऑफर का लाभ

जियो की आधिकारिक वेबसाइट पर iPhone X बाइबैक पर क्लिक कर सकते हैं. यहां इसके लिए आपको रजिस्टर करना होगा . वेबसाइट के मुताबिक सिटी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड होने पर आपको 8,000 रुपये का एक्स्ट्रा कैशबैक भी मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement