Advertisement

IPL सट्टेबाजी मामला: अरबाज और पराग संघवी बने सरकारी गवाह

आईपीएल में सट्टेबाजी के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबि‍क अब आरोपी अरबाज खान और फिल्‍म प्रोड्यूसर पराग संघवी को सरकारी गवाह बनाया गया है.

अरबाज खान अरबाज खान
महेन्द्र गुप्ता
  • नई द‍िल्‍ली,
  • 06 जून 2018,
  • अपडेटेड 6:30 PM IST

आईपीएल में सट्टेबाजी के मामले में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबि‍क अब आरोपी अरबाज खान और फिल्‍म प्रोड्यूसर पराग संघवी को सरकारी गवाह बनाया गया है. उनके बयान धारा 164 के तहत रिकॉर्ड किए जाएंगे. अरबाज पहले ही अपने ऊपर लगे सट्टेबाजी के आरोपों को पुलिस के सामने स्‍वीकार कर चुके हैं.

पूछताछ के दौरान अरबाज ने बताया कि पिछले साल उन्‍हें आईपीएल में लगाए सट्टे से 2.75 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था. बुकी सोनू जालान ने हाल ही में एक और नाम उजागर किया है, जिसे सट्टेबाजी से जुड़ा बताया गया है. उन्‍होंने साजिद खान के बारे में कहा कि वे सात साल पहले सट्टेबाजी में शामिल थे.  पुलिस बुकी सोनू जालान को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही हैं, जो देश ही नहीं, विदेश में भी सट्टेबाजी में सक्रिय बताया गया है.

Advertisement

सट्टेबाजी में फंसने के बाद फैमिली ड‍िनर पर गए अरबाज खान

सूत्रों का कहना है कि सोनू जलान के पास ऐसे 50 लोग थे जो आईपीएल मैच के दौरान सट्टा लगाते थे. जलान के पास एक ऐसा नेटवर्क था जो सट्टेबाजी के खिलाफ कार्रवाई करने वाली जांच एजेंसियों और अफसरों के खिलाफ काम करता था. यह नेटवर्क अफसरों को हनी ट्रैप में फंसाता है.

 इससे पहले ठाणे पुलिस की एंटी एक्टॉर्सन सेल ने शुक्रवार को उन्हें समन किया था. पुलिस अब अरबाज का बयान दर्ज कर सट्टेबाजी रैकेट से उनके लिंक के बारे में पड़ताल करेगी. पुलिस को इंटरनेशनल बुकी सोनू जालान के साथ अरबाज की तस्वीरें मिली थीं और आज सोनू के साथ बिठाकर ही उनसे पूछताछ की गई है.

अरबाज के सट्टेबाजी में फंसने से सदमे में है खान परिवार

Advertisement

बता दें कि सोनू ने मुंबई के एक और बुकी प्रेम तनेजा और अपने बिजनेस पार्टनर जूनियर कोलकाता के साथ मिलकर श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच फिक्स किया था. इस मैच को फिक्स करने के लिए तीनों ने श्रीलंका जाकर पिच क्यूरेटर को पैसा दिया था. इस मैच में एक ही दिन में 21 विकेट गिरे थे. सोनू ने 2016 में पाकिस्तान के वेटरन क्रिकेटर्स की एक घरेलू मैच भी फिक्स किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement