Advertisement

IPL Finale पर स्टार्स की LIVE पार्टी, सलमान संग RACE 3 की टीम

फिनाले से पहले IPL फीवर को दोगुना करने के लिए स्टार प्लस पर पार्टी तो बनती है शो में बॉलीवुड सितारों ने दस्तक दे दी है. इस लाइव पार्टी की शुरुआत सोनू के टीटू की स्वीटी स्टार कार्तिक आर्यन की धमाकेदार परफॉर्मेंस से हो चुकी है. अब अगला सितारा कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान है.

कार्तिक आर्यन और सलमान खान कार्तिक आर्यन और सलमान खान
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 27 मई 2018,
  • अपडेटेड 7:06 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 11 का ग्रांड फिनाले शुरू होने में कुछ ही देर है. फिनाले से पहले IPL फीवर को दोगुना करने के लिए स्टार प्लस पर पार्टी तो बनती है शो में बॉलीवुड सितारों ने दस्तक दे दी है. इस लाइव पार्टी की शुरुआत सोनू के टीटू की स्वीटी स्टार कार्तिक आर्यन की धमाकेदार परफॉर्मेंस से हो चुकी है. अब अगला सितारा कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान हैं.

Advertisement

IPL फिनाले से पहले सलमान, सोनम और रणबीर करेंगे पार्टी

कार्तिक आर्यन की परफॉर्मेंस की तस्वीरें भी चैनल के ट्विटर हैंडल पर शेयर की हैं. कार्तिक अपने कई हिट नंबर्स पर थि‍रकते नजर आ रहे हैं.

कार्तिक के फैन क्लब पर इस लाइव परफॉर्मेंस के कई वीडियोज भी शेयर किए गए हैं. इस गाने पर IPL में परफॉर्म करेंगी कृति सेनन, डांस वीडियो Viral

बता दें कार्तिक आर्यन के बाद सलमान खान भी अपनी रेस 3 टीम की इस लाइव पार्टी का हिस्सा बनने जा रहे हैं. कुछ ही देर में सलमान खान, जैकलीन फर्नाडिंस और अनिल कपूर IPL के फिनाले को अपनी मौजूदगी से और एंटरटेन करते दिखेंगे. इस प्लेटफॉर्म पर सलमान अपनी फिल्म रेस 3 को प्रमोट करते नजर आएंगे. रेस 3 की इस IPL बेस्ड शो का प्रोमो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

Advertisement
स्टार प्लस के इस शो को एक्टर रणबीर कपूर होस्ट करते नजर आ रहे हैं. शो पर आने वाली फिल्म वीरे दी वेडिंग को सोनम कपूर भी प्रमोट करती दिखेंगी.

IPL रविवार को मुंबई वानखेड़े स्टेडियम में आयोजित होने वाला है. क्रिकेटर्स के अलावा तमाम बॉलीवुड सितारे भी इस इवेंट में मौजूद रहेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement