Advertisement

अमिताभ की फिल्में देखने के लिए स्कूल बंक करते थे कपिल देव

अमिताभ बच्चन और कपिल देव की मुलाकात रविवार को IPL के दौरान हुई. दोनों ने एक स्पेशल एपिसोड की शूटिंग की. शो के दौरान कपिल ने बताया कि वो स्कूल बंक कर के अमिताभ बच्चन की फिल्में देखने जाया करते थे.

अमिताभ बच्चन, कपिल देव अमिताभ बच्चन, कपिल देव
स्वाति पांडे/आर जे आलोक
  • मुंबई,
  • 15 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 4:19 PM IST

अमिताभ बच्चन और कपिल देव की मुलाकात रविवार को IPL के दौरान हुई. दोनों ने एक स्पेशल एपिसोड की शूटिंग की. शो के दौरान कपिल ने बताया कि वो स्कूल बंक कर के अमिताभ बच्चन की फिल्में देखने जाया करते थे.

कपिल, अमिताभ का इंटरव्यू ले रहे थे. उन्होंने अमिताभ की फिल्मी जर्नी और उनकी आने वाली फिल्म '102 नॉट आउट' के बारे में बात की. दोनों एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं और ये उनकी बातचीत में साफ दिख रहा था. बातचीत की शुरुआत अमिताभ के बॉलीवुड जर्नी से शुरू हुई और अंत में कपिल ने अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों के बारे में बताया.

Advertisement

अमिताभ बच्चन की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म, जमकर कमाया पैसा

सेट पर मौजूद लोगों ने बताया- जब मिस्टर बच्चन अपनी जर्नी के बारे में बता रहे थे तो कपिल ने खुलासा किया कि वो अमिताभ को सिल्वर स्क्रीन पर देखने के लिए स्कूल बंक किया करते थे. ये सुनकर मिस्टर बच्चन बहुत खुश हो गए.

70 बरस की हुईं जया बच्चन, अमिताभ-अभ‍िषेक ने खास अंदाज में दी बधाई

उन्होंने 102 नॉट आउट की भी बात की, जिसमें अमिताभ 102 साल के पिता के किरदार में हैं. उनके बेटे के रोल में ऋषि कपूर हैं, जिनकी उम्र 75 साल है. कपिल ने कहा कि उन्होंने इस फिल्म का ट्रेलर देखा है और वो इस फिल्म के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement