Advertisement

बारिश की भेंट चढ़ा KKR-रॉयल्स का मैच, अंकों का बंटवारा

पिछली बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग का घरेलू मैच भारी बारिश और आंधी के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया.

Symbolic Image Symbolic Image
aajtak.in
  • कोलकाता,
  • 26 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 10:48 PM IST

पिछली बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग का घरेलू मैच भारी बारिश और आंधी के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया.

मैदानी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और राजेश देशपांडे ने शाम छह बजकर 50 मिनट पर चौथा निरीक्षण करने के बाद अंतिम फैसला किया. मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे प्रशंसकों को बुरी खबर हालांकि सवा सात बजे मिली जब यह घोषणा हुई कि मैच रद्द कर दिया गया है और टिकट राशि 28 अप्रैल के बाद से वापस की जाएगी.

Advertisement

दोनों टीमों को मैच रद्द होने से एक-एक अंक मिला. राजस्थान रॉयल्स की टीम अब चेन्नई सुपरकिंग्स (10 अंक) को पछाड़कर आईपीएल अंक तालिका में 11 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है. दूसरी तरफ केकेआर की टीम छह मैचों में सात अंक के साथ तीसरे स्थान पर बनी हुई है.

इससे पहले मैच शुरू होने के निर्धारित समय से दो घंटे पहले दोपहर दो बजे तेज बारिश होने लगी और पूरे मैदान को कवर से ढक दिया गया. झारखंड और इससे जुड़े दक्षिण बंगाल के हिस्सों में चक्रवात के कारण हुई यह बारिश लगभग तीन घंटे तक चली.

इनपुट: भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement