Advertisement

क्रिकेट या फुटबॉल नहीं, अबराम को यह खेलते देखना चाहते हैं शाहरुख

शाहरुख अपनी बेटी सुहाना और अपने छोटे बेटे अबराम के साथ इडेन गार्डेन पर मैच देखने आऐ हुए थे. इस दौरान उन्होंने अबराम को लेकर एक खास बात बताई.

शाहरुख खान और अबराम शाहरुख खान और अबराम
हंसा कोरंगा
  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 8:14 PM IST

शाहरुख खान का क्रिकेट प्रेम तो किसी से छुपा नहीं है. वो कई प्रमुख क्रिकेट मुकाबलों में टीम इंडिया को चीयर करते नजर आते रहते हैं. इसके अलावा वो अपनी आईपीएल टीम का भी खूब सपोर्ट करते हैं.

हाल ही में शाहरुख अपनी बेटी सुहाना और अपने छोटे बेटे अबराम के साथ इडेन गार्डेन पर अपनी टीम केकेआर का मैच देखने आऐ हुए थे. मैच आरसीबी के खिलाफ था. मैच के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए एक न्यूज चैनल से बातचीत के दौरान शाहरुख ने बताया कि उनके छोटे बेटे अबराम फुटबॉल खेलना पसंद करते हैं.

Advertisement

IPL 2018: बेटी सुहाना संग टीम KKR को चीयर करने पहुंचे शाहरुख, PHOTOS

शाहरुख ने कहा कि अबराम आजकल थोड़ा बहुत फुटबॉल खेलना पसंद करते हैं. वो क्रिकेट नहीं खेलते हैं. लेकिन मैं चाहता हूं कि वो भविष्य में भारत के लिए हॉकी खेलें. अगर ऐसा होगा तो मुझे बहुत खुशी होगी. सभी जानते हैं कि शाहरुख चक दे इंडिया में भारतीय नेशनल टीम के कोच की भूमिका निभा चुके हैं.

इसके अलावा शाहरुख ने टीम के शानदार प्रदर्शन की तारीफों के पुल बांधे. शाहरुख ने दिनेश कार्तिक की तारीफ की और टीम के पूर्व कप्तान गौतम गंभीर से उनकी तुलना की. शाहरुख ने दोनों क्रिकेटरों को प्रतिभाशाली और मैचजिताऊ खिलाड़ी बताया.

IPL क्रिकेटर की डांस ट्रेनर बनीं जैकलीन, पर फेल हुआ फिरकी गेंदबाज

बता दें कि आरसीबी के खिलाफ खेले गए इस रोमांचक मैच में केकेआर ने जीत हासिल की. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 176 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया. जवाब में केकेआर ने 7 गेंदे शेष रहते 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. मैच के हीरो सुनील नरेन रहे. उन्होंने मात्र 19 गेंदों पे 50 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement