Advertisement

कार्यसमूह की पेप्सी के साथ बैठक, 29 अगस्त से पहले देगा रिपोर्ट

आईपीएल 2013 भ्रष्टाचार मामले से संबंधित न्यायमूर्ति लोढ़ा पैनल के फैसले का अध्ययन करने के लिए गठित कार्यसमूह ने सोमवार को इस टूर्नामेंट के प्रायोजक पेप्सी सहित सभी हितधारकों के साथ बैठक पूरी कर दी.

अनुराग ठाकुर अनुराग ठाकुर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

आईपीएल 2013 भ्रष्टाचार मामले से संबंधित न्यायमूर्ति लोढ़ा पैनल के फैसले का अध्ययन करने के लिए गठित कार्यसमूह ने सोमवार को इस टूर्नामेंट के प्रायोजक पेप्सी सहित सभी हितधारकों के साथ बैठक पूरी कर दी.

'समय से पहले सौंपी जाएगी रिपोर्ट'
बैठक के बाद बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा कि रिपोर्ट 29 अगस्त की समयसीमा से पहले सौंप दी जाएगी. ठाकुर ने कहा, 'हमने हितधारकों के साथ अपनी बैठक पूरी कर दी है और उनके सुझावों पर गौर किया है. जरूरतों के लिहाज से सभी हितधारकों की राय एक समान है. समयसीमा 29 अगस्त है और हमारी योजना उससे पहले रिपोर्ट सौंपने की है.'

Advertisement

'सभी हितधारकों के साथ पूरी हो चुकी है बैठक'
उन्होंने कहा, 'अब हम सभी हितधारकों के साथ बैठक कर चुके हैं इसलिए कार्यसमूह के सदस्यों की फिर से बैठक होगी जिस पर रिपोर्ट पर चर्चा की जाएगी और उसे तैयार किया जाएगा.'

ठाकुर ने हालांकि आठ टीमों के फॉरमैट को बनाए रखने के समाधान को लेकर कुछ नहीं कहा. उन्होंने कहा, 'आप लोगों ने डेढ़ साल तक इंतजार किया तो कुछ सप्ताह और इंतजार कर लो.'

'देखते हैं कैसे 8 टीमों के साथ आगे बढ़ेगा टूर्नामेंट'
आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा, 'सभी हितधारकों ने सर्वसम्मति से कहा कि आठ टीमें अनिवार्य हैं. अब हमें देखना है कि यह कैसे संभव होगा. आज पेप्सी के अधिकारियों ने कहा कि वे पूरी तरह से आईपीएल के साथ हैं। हटने की सभी खबरें काल्पनिक हैं.'

Advertisement

एक अन्य घटनाक्रम में राजस्थान क्रिकेट संघ के अमीन पठान गुट ने राज्य के 33 से 23 जिलों के प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर वाला पत्र बीसीसीआई को सौंपा. उन्होंने बोर्ड से अंतरजिला टूर्नामेंट का आयेाजन करने का आग्रह किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement