Advertisement

अनुशासनहीनता के आरोप में IPS अमिताभ ठाकुर सस्पेंड

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महानिदेशक (नागरिक सुरक्षा) अमिताभ ठाकुर को सोमवार को सस्पेंड कर दिया. सरकार ने प्रेस रिलीज जारी करके इसकी जानकारी दी.

अमिताभ ठाकुर अमिताभ ठाकुर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 4:24 AM IST

उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महानिदेशक (नागरिक सुरक्षा) अमिताभ ठाकुर को सोमवार को सस्पेंड कर दिया. सरकार ने प्रेस रिलीज जारी करके इसकी जानकारी दी.

प्रेस रिलीज के मुताबिक, ठाकुर को स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता, शासन विरोधी दृष्टिकोण, उच्चन्यायालय के निर्देशों की अनदेखी, अपने पद से जुड़े दायित्वों एवं कर्तव्यो के प्रति उदासीनता व नियमों आदि के उल्लंघन मे प्रथम-दृष्टया दोषी पाते हुए तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित करने का निर्णय लिया गया है.

Advertisement

रिलीज में कहा गया है कि ठाकुर ने नियमों की अवहेलना करते हुए बिना अनुमति के विभिन्न संगठनों की बैठकों में भाग लेने, सरकारी संसाधनों का दुरुपयोग करने, जनता को उकसाकर अथवा दिग्भ्रमित करके शासकीय अधिकारियों के कार्यों में बाधा पहुंचाई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement