Advertisement

बिहार चुनाव: बीजेपी के पोस्टर में आईपीएस की तस्वीर, मुकदमा दर्ज

बिहार पुलिस के सुपर कॉप कहे जाने वाले आईपीएस शिवदीप लांडे का एक फोटो खूब वायरल हो रहा है. यह फोटो दरअसल बीजेपी का एक पोस्टर है. जिसमें इस अफसर को हटाए जाने का हवाला देकर नीतीश सरकार पर हमला किया गया है. फोटो चर्चाओं में आने के बाद आईपीएस शिवदीप ने इसकी शिकायत करते हुए एक मुकदमा दर्ज कराया है.

बीजेपी के पोस्टर में आईपीएस शिवदीप की तस्वीर बीजेपी के पोस्टर में आईपीएस शिवदीप की तस्वीर
परवेज़ सागर
  • पटना,
  • 31 अक्टूबर 2015,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

बिहार पुलिस के सुपर कॉप कहे जाने वाले आईपीएस शिवदीप लांडे का एक फोटो खूब वायरल हो रहा है. यह फोटो दरअसल बीजेपी का एक पोस्टर है. जिसमें इस अफसर को हटाए जाने का हवाला देकर नीतीश सरकार पर हमला किया गया है. फोटो चर्चाओं में आने के बाद आईपीएस शिवदीप ने इसकी शिकायत करते हुए एक मुकदमा दर्ज कराया है.

बिहार में चुनाव के मद्देनजर सभी नेता हर तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. इसी के चलते किसी ने बीजेपी का एक पोस्टर तैयार किया है. जिसमें बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे के तबादले को लेकर नीतीश सरकार पर सवाल उठाये गए हैं और तस्वीर में पार्टी का चुनाव चिन्ह कमल लगाकर बीजेपी के लिये वोट मांगा गया है.

दरअसल, यह इस पोस्टर की तस्वीर किसी ने शनिवार को शिवदीप लांडे के व्हाट्स एप्प पर भेजी. फोटो देखकर शिवदीप हैरान रह गए. जिसके बाद इस आईपीएस अफसर ने इसकी शिकायत पुलिस थाने में की. इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए गांधी मैदान थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. अब इस मामले की जांच साइबर सेल करेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement