Advertisement

कासिम सुलेमानी की अंतिम यात्रा में भगदड़, 56 की मौत, 200 से अधिक घायल

ईरानी टीवी का कहना है कि कासिम सुलेमानी के गृहनगर केरन में सोमवार को अंतिम यात्रा निकाली गई थी जिसमें 10 लाख से अधिक लोग शामिल हुए. सुलेमानी की अंतिम यात्रा में भगदड़ मच गई जिसमें 56 लोगों की मौत हो गई.

कमांडर सुलेमानी की अंतिम यात्रा में उमड़ी लाखों की भीड़ (AP) कमांडर सुलेमानी की अंतिम यात्रा में उमड़ी लाखों की भीड़ (AP)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 5:07 AM IST

  • सुलेमानी की अंतिम यात्रा में 10 लाख लोग शामिल
  • हादसे में सैकड़ों लोग घायल, 56 की मौत की पुष्टि

अमेरिकी एयरस्ट्राइक में मारे गए ईरानी सैन्य कमांडर कासिम सुलेमानी की अंतिम यात्रा में भगदड़ मच गई. मंगलवार को हुए इस हादसे में 56लोगों की मौत हो गई, जबकि 200 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. सरकारी टेलीविजन चैलन ईरान टीवी के मुताबिक, कासिम सुलेमानी के गृहनगर केरन में सोमवार को अंतिम यात्रा निकाली गई थी. इसमें 10 लाख से अधिक लोग शामिल हुए. अंतिम यात्रा से पहले भगदड़ मच गई. इस हादसे में 213 लोग घायल हो गए, जबकि 56 लोगों की मौत हो गई.

Advertisement

इससे पहले सोमवार को मेजर जनरल कासिम सुलेमानी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए तेहरान में लाखों लोग एकत्रित हुए. इनमें देश के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खुमैनी भी थे. जनरल सुलेमानी को बीते सप्ताह अमेरिका ने बगदाद में मार गिराया था. समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार सुबह से ही एंगेलैब स्क्वायर के पास तेहरान यूनिवर्सिटी की तरफ लोग जुटने लगे, जहां अमेरिका और इजरायल के खिलाफ नारों के बीच अंतिम संस्कार की रस्में शुरू हुईं.

जनाजे के उठने के दौरान लोग सुलेमानी की तस्वीरें, ईरानी झंडा और बैनर व अमेरिका के खिलाफ लिखे नारे लिए हुए थे. तेहरान स्थित प्रेस टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, भीड़ को संबोधित करते हुए जनरल सुलेमानी की बेटी जैनब ने कहा, "अमेरिका और यहूदीवाद (जियोनिज्म) को समझना चाहिए कि मेरे पिता की शहादत ने प्रतिरोध के मोर्चे पर ज्यादा लोगों को जागरूक किया है. यह उनके लिए जीवन को दुस्वप्न बना देगा."

Advertisement

बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों की मौजूदगी की संभावना को देखते हुए ट्रैफिक को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की तैनाती की गई थी और लोगों को सड़कों से अपने वाहनों को हटाने के लिए पहले ही कह दिया गया था. अधिकारियों ने राजधानी में सुरक्षा उपायों को बढ़ाया है और रविवार दोपहर बाद से हेलीकॉप्टर उड़ान भर रहे हैं.

अयातुल्ला खुमैनी ने सुलेमानी की नमाज-ए-जनाजा पढ़ाई. उच्च रैकिंग के सरकारी और सैन्य अधिकारियों ने भी इसमें भाग लिया. सुलेमानी और अमेरिकी हमले में मारे गए इराकी मिलीशिया पापुलर मोबिलाइजेशन फोर्सेज के उपनेता अबू मेहंदी अल मुहनदिस का पार्थिव शरीर रविवार को ईरान पहुंचा था. मुहनदिस के शव को डीएनए टेस्ट के लिए ईरान लाया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement