Advertisement

दो मिनट में टिकट बुक करता है IRCTC का नया App!

रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. या‍त्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी ने दो योजनाएं लॉन्च की हैं. इसके तहत अबआप आसानी से टिकट बुक कर पाएंगे ही, साथ ही ई-कैटरिंग की मदद से रेल यात्रा के दौरान अपनी सीट पर ही फोन की मदद से खाना ऑर्डर कर सकेंगे.

आईआरसीटीसी की नया एप आईआरसीटीसी की नया एप
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST

रेल में सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी टिकट बुकिंग में होने वाली देरी को लेकर परेशान हैं तो अब आपकी समस्या का समाधान आ गया है. IRCTC ने एक नया मोबाइल App लॉन्च किया है, जो दो मिनट में टिकट बुक करने का दावा करता है.

या‍त्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आईआरसीटीसी ने दो योजनाएं लॉन्च की हैं. इसके तहत अब आप आसानी से टिकट बुक कर पाएंगे, साथ ही ई-कैटरिंग की मदद से रेल यात्रा के दौरान अपनी सीट पर ही फोन की मदद से खाना ऑर्डर कर सकेंगे.

Advertisement

'आईआरसीटीसी कनेक्ट' नाम के इस एप को यात्री अपने मोबाइल में फ्री डाउनलोड कर सकते हैं . यह रेलवे की ऑफिशि‍यल मोबाइल टिकटिंग एप है.

इंडियन रेलवे की इस App को डाउनलोड करने वालों का आंकड़ा 10 लाख के पार कर गया है. बताया जाता है कि यह सिर्फ दो मिनट में टिकट बुक करने में सक्षम है. फिलहाल, ट्रायल फेज होने के कारण इस App से सुबह 8 से 12 बजे तक टिकट बुक नहीं किया जा सकता है. यानी इसके जरिए तत्काल टिक बुकिंग नहीं की जा सकेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement