Advertisement

अब ई-वॉलेट से IRCTC के पोर्टल पर बुक कराएं रेलवे टिकट

आईआरसीटीसी ने अपने पोर्टल पर ई-टिकटिंग के लिए सस्ते और आसान भुगतान का विकल्प उपलब्ध कराने वाले अपने ई-वॉलेट के मुफ्त रजिस्ट्रेशन का समय एक सप्ताह बढ़ा दिया है.

सिद्धार्थ तिवारी/रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 28 जून 2016,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

आईआरसीटीसी ने अपने पोर्टल पर ई-टिकटिंग के लिए सस्ते और आसान भुगतान का विकल्प उपलब्ध कराने वाले अपने ई-वॉलेट के मुफ्त रजिस्ट्रेशन का समय एक सप्ताह बढ़ा दिया है. आईआरसीटीसी ने एक पायलट परियोजना के तहत 2012 में अपनी वेबसाइट पर ई-टिकटिंग के लिएएक वैकल्पिक भुगतान प्रणाली के रूप में ई-वॉलेट की शुरुआत की थी.

इस साल मई में एक महीने (16 मई से 15 जून) के लिए निःशुल्क पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध करायी गई थी. उसके बाद 16 जून के बाद से इसके पंजीकरण के लिए 50 रुपये शुल्क लिया जा रहा था. लेकिन इस शुल्क को अगले एक हफ्ते तक माफ कर दिया गया है. आईआरसीटीसी के सीएमडी डॉ. ए. के. मनोचा के मुताबिक ई-टिकटिंग के लिए एक वैकल्पिक और आसान भुगतान विकल्प सुनिश्चित करने वाली ई-वॉलेट की सुविधा का लाभ उठाने के लिए अपने उपभोक्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए आईआरसीटीसी की ई-वॉलेट के लिए निःशुल्क पंजीकरण का समय एक सप्ताह बढ़ाने का फैसला किया है. आईआरसीटीसी की ई-वॉलेट के माध्यम से टिकट बुक करने की सक्सेस रेट में 99 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज हुई है.

Advertisement

ई-वॉलेट में कई तकनीकी फेरबदल हुए
आईआरसीटीसी को शिकायत मिली थी कि भुगतान के अन्य तरीकों से भुगतान करने पर टिकट बुक हुए बगैर पैसे कट जा रहे हैं. आईआरसीटीसी ने ई-वॉलेट के माध्यम से इस समस्या का पूरी तरह से समाधान करने का निश्चय किया. चौबीस घंटे ई-टिकट बुकिंग सहित ई-वॉलेट में कई तकनीकी फेरबदल किए गए.

एक महीने में 10 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन
एक महीने की लंबी निःशुल्क पंजीकरण की अवधि के दौरान, ई-वॉलेट के लिए प्रतिदिन औसतन 344 पंजीकरण के साथ कुल 10,673 पंजीकरण किए गए. इस अवधि के दौरान वॉलेट के माध्यम से ई-टिकट बुक करने की सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक अनुमति नहीं थी. हालांकि, इस अवधि (सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक) के दौरान वॉलेट के माध्यम से बुकिंग को अब अनुमति दे दी गयी है जो 15 जून से प्रभावी हो गई है.

Advertisement

न्यूनतम 100 रुपये का टॉप-अप
इसी तरह, 16 जून से पंजीकरण के लिए 50 रुपये का शुल्क लिये जाने के बाद से एक दिन में औसतन 272 पंजीकरण के साथ 2988 पंजीकरण किए गए हैं. आईआरसीटीसी की ई-वॉलेट के इसकी वेबसाइट पर अन्य भुगतान विकल्पों की तुलना में कई फायदे हैं. इसे न्यूनतम 100 और अधिकतम 10,000 रुपये का टॉप-अप किया जा सकता है. भुगतान का यह विकल्प अन्य भुगतान विकल्पों की तुलना में सस्ता है और प्रति ट्रांजैक्शन केवल पांच रुपये का शुल्क लिया जाता है.

पैन कार्ड से होता है वेरिफिकेशन
इसके अलावा ई-वॉलेट के माध्यम से भुगतान वेरिफिकेशन के दो तरीकों- रजिस्टर्ड मोबाइल पर ट्रांजैक्शन पासवर्ड और ओटीपी के कारण और भी अधिक सुरक्षित हो जाता है. मौजूदा समय में आईआरसीटीसी का ई-वॉलेट पंजीकरण करने के लिए पैन कार्ड के माध्यम से वेरिफिकेशन किया जाता है. जल्द ही आधार कार्ड के माध्यम से भी वेरिफिकेशन किया जा सकेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement