Advertisement

टिकट बुकिंग होगी और तेज व आसान, IRCTC का नया ऐप अगले हफ्ते

अब IRCTC से बुकिंग नहीं अटकेगी. IRCTC लाने जा रही है लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाला Rail Connect ऐप.

IRCTC IRCTC
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 09 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 5:59 PM IST

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) जल्द ही एक नया टिकटिंग ऐप लॉन्च करने जा रहा है. जहां फास्ट बुकिंग के लिए पुराने एप में नए फीचर एड किए जाएंगे.

रेलवे के एक सीनियर अफसर का कहना है कि लेटेस्ट टेक्नोलॉजी से लैस IRCTC Rail Connect पुराने IRCTC Connect की जगह लेगा. ताकि टिकट बुकिंग को पहले से फास्ट और आसान बनाया जा सके.

Advertisement

IRCTC ऑनलाइन टिकट बुकिंग को हैंडल करता है. वो अपने Rail Connect ऐप को अगले हफ्ते औपचारिक रूप से पेश करने जा रहा है. ऐप पैसेंजर्स की डिमांड को ध्यान में रखकर यूजर-फ्रेंडली बनाया गया है. नया ऐप नेक्सट जेनेरेन ई-टिकटिंग सिस्टम पर बेस्ड होगा. जो टिकटिंग वेबसाइट से सिंक्रोनाइज भी होगा. जो मौजूदा सिस्टम में उपलब्ध नहीं है.

नए ऐप में आने वाली यात्रा की जानकारी मिलेगी, साथ ही ट्रेन टिकट बुक करना, उन्हें खोजना, पुराने रिजर्वेशन को चेक कर उन्हें कैंसल करना आसान होगा. ऐप पुरानी जानकारी को सेव भी रखेगा ताकि उसे बार- बार ना डालना पड़े.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement