Advertisement

क्या कोच एस-2 की गड़बड़ी थी हादसे की वजह?

क्या रेलवे की इस सबसे बड़ी लापरवाही की कीमत 149 मुसाफिरों को अपनी जांन गंवाकर चुकानी पड़ी? क्या रेलवे को इस एक्सप्रेस में गड़बड़ी की सूचना मिली थी और उसे नजरअंदाज किया गया?

ट्रेन हादसा ट्रेन हादसा
कुमार अभिषेक
  • कानपुर,
  • 22 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:37 AM IST

इंदौर-पटना एक्सप्रेस के पुखरावां में दुर्घटनाग्रस्त होने की अब तक की सबसे बड़ी वजह पटरी में आए दरार को माना जा रहा था, लेकिन जांच में जुटी टीम और रेल दुर्घटनाओं को करीब से देख रहे अधिकारियों की माने तो ये ट्रेन किसी पटरी की वजह से दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुई बल्कि इस ट्रेन मे लगा एस-2 बॉगी में आई खराबी और एस-2 बॉगी का टूटकर गिर जाना ही इस बड़े हादसे की वजह बना. राज्य पुलिस के आला अधिकारियों को जो रिपोर्ट दी गई, उस मुताबिक एस-2 की गड़बडी को मुसाफिरों ने भांप लिया था, जिसकी सूचना भी रेलवे को दी गई थी, लेकिन रेल अधिकारियों द्वारा इस गड़बड़ी को नजरअंदाज किया जाना ही इस हादसे की सबसे बड़ी वजह है.

Advertisement

क्या रेलवे की इस सबसे बड़ी लापरवाही की कीमत 149 मुसाफिरों को अपनी जान गंवाकर चुकानी पड़ी? क्या रेलवे को इस एक्सप्रेस में गड़बड़ी की सूचना मिली थी और उसे नजरअंदाज किया गया? ये ऐसे सवाल हैं जिसका जवाब खोजने का मन राज्य पुलिस ने बना लिया है. दरअसल इस सवाल पर माथापच्ची के बाद राज्य पुलिस के आला अधिकारी इस बात पर कम से कम एकमत नजर आए कि खुलने के साथ ही इस गाड़ी में गड़बडी थी, जिसे एस-2 कोच में सफर कर रहे मुसाफिरो ने भांप भी लिया था. झांसी स्टेशन पर इसकी सूचना भी रेलवे को दी गई थी, लेकिन इसे भी नजरअंदाज किया गया. हालाकि नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ऐसी किसी सूचना से इंकार कर रहा है.

डिब्बे से आई अजीब आवाज
झांसी जीआरपी ने इस हादसे के लिए रेलकर्मियों को जिम्मेदार मानते हुए अज्ञात रेलकर्मियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और जांच भी शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि उन्हें जो सूचना मिली है उसके मुताबिक, ट्रेन में सफर कर रहे कई मुसाफिर एस-2 बॉगी से आई रही दूसरी तरह की आवाज को सुन सशंकित हो गए थे. दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कई लोगों ने ये बात मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों को बताई भी थी कि न सिर्फ एस-2 में आ रही भयंकर आवाज को लोगों ने सुना बल्कि इस बॉगी की बेतरतीब चाल को महसूस भी किया.

Advertisement

जांच में जुटे अधिकारियों की मानें तो पुखरावां के पास एस-2 बॉगी टूटकर ट्रेन से फिसली और जैसे ही ये बॉगी फिसलकर गिरी, एक जोर का झटका लका और ड्राइवर ने जैसे ही इमरजेंसी ब्रेक लगाया एस-2 के पीछे की बोगिया एस-2 पर चढ़ गईं और ये बड़ा रेल हादसा हो गया. इस घटना की सूचना देने के बाद ड्राइवर और गार्ड का फरार हो जाना भी कई संशयों को जन्म देता है कि आखिर ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त होने पर ड्राइवर क्यों भागा?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement