Advertisement

सुरजेवाला का पर्रिकर पर निशाना, पूछा- आपका काम देश की रक्षा करना या आमिर जैसों को धमकाना?

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने अभ‍िनेता आमिर खान पर दिए गए बयान को लेकर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर हमला बोला है. पर्रिकर ने शनिवार को कहा था आमिर खान के देश छोड़ने वाले असहिष्णुता के बयान अहंकार से भरा बयान बताया था.

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला
रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:18 AM IST

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने अभ‍िनेता आमिर खान पर दिए गए बयान को लेकर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर पर हमला बोला है. पर्रिकर ने शनिवार को कहा था आमिर खान के देश छोड़ने वाले असहिष्णुता के बयान अहंकार से भरा बयान बताया था.

सुरजेवाला ने ट्वीट किया कि मनोहर पर्रिकर से साबित होता है कि ये दलिता और अल्पसंख्यकों को दबाने की साजिश है. क्या ये 'राज धर्म' हो सकता है? सुरजेवाला ने ये सवाल भी उठाया, 'क्या मनोहर पर्रिकर का काम भारत की पाकिस्तान जैसे हमला करने वालों की रक्षा करना है या अपने अभ‍िनेता आमिर खान जैसे अपने देश के नागरिक को धमकी देना है?'

Advertisement

पर्रिकर ने पुणे में सियाचिन पर मराठी पत्रकार-लेखकर नितिन गोखले की पुस्तक का विमोचन के कार्यक्रम में कहा था, एक अभिनेता ने कहा है कि उनकी पत्नी भारत से बाहर जाना चाहती है. यह दंभपूर्ण बयान है. यदि मैं गरीब हूं और मेरा घर छोटा है तो मैं तब भी अपने घर से प्यार करूंगा और हमेशा उसे बंगला बनाने का सपना देखूंगा.’

जेएनयू में देशविरोधी नारेबाजी की कथित घटना का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए पर्रिकर ने कहा था, ‘कैसे कुछ लोगों को देश के विरोध में बोलने का साहस हो जाता है. ऐसे लोग, जो लोग देश के ख‍िलाफ बोलते हैं, उन्हें इस देश के लोगों द्वारा पाठ पढ़ाने की जरूरत है .’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement