Advertisement

खौफनाक और शर्मनाक! जेहाद के नाम पर नवजात के सीने पर बांधा बम

आतंकी संगठन आईएसआईएस की दरिंदगी के बारे में पूरी दुनिया जानती है. अब तो हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि यह संगठन आतंक फैलाने के लिए मासूमों का भी सहारा ले रहा है.

बच्चे की तस्वीर IS ने की जारी बच्चे की तस्वीर IS ने की जारी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 7:38 AM IST

आतंकी संगठन आईएसआईएस की दरिंदगी के बारे में पूरी दुनिया जानती है. अब तो हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि यह संगठन आतंक फैलाने के लिए मासूमों का भी सहारा ले रहा है. हाल ही में आईएस ने दो मासूम बच्चों की तस्वीरें जारी की. इसमें से एक नवजात के सीने पर बम रखा हुआ था, जबकि दूसरी तस्वीर में 12 साल का एक बच्चा हाथ में मशीनगन लिए हुए दिख रहा है.

Advertisement

आतंकी संगठन आईएस ने इन बच्चों को 'नई पीढ़ी का शेर' बताया. दरअसल, इन दिनों आईएस महिलाओं को 'पाक लड़ाई' के नाम पर अपने बच्चों को बम के साथ तस्वीर खिंचवाने के लिए कह रहा है. मासूमों को आतंक की राह पर ढकेलने के लिए इस्लाम विरोधी कहानियां सुनाकर भड़काया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, आईएस हर महीने करीब 300 बच्चों को आतंकी ट्रेनिंग देने के लिए भेज रहा है.

गौर करने वाली बात यह भी है कि बीते काफी वक्त से आईएस को छोड़ने वाले समर्थकों की संख्या बढ़ी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement