Advertisement

ISIS ने वीडियो जारी कर बांग्लादेश में और हमलों की दी धमकी, हसीना सरकार को बताया 'काफिर'

ये वीडियो रक्का से बांग्ला में आईएस से जुड़ी एक वेबसाइट पर जारी किया गया और बुधवार को इसे यू-ट्यूब पर भी रिलीज कर दिया गया. वीडियो में जिन लोगों को दिखाया गया है, उनमें से तीन बांग्लादेशी मूल के हैं, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाई है.

रोहित गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

ढाका हमले को अभी एक हफ्ता भी नहीं बीता कि आतंकी संगठन आईएस ने एक वीडियो जारी कर बांग्लादेश को और हमलों की धमकी दी है. इस वीडियो में आईएस ने 'मुजाहिदों' और 'मुजाहिद देशों' पर भी हमले करने की धमकी दी है.

यू-ट्यूब पर भी जारी हुआ वीडियो
ये वीडियो राक्का से बांग्ला में आईएस से जुड़ी एक वेबसाइट पर जारी किया गया और बुधवार को इसे यू-ट्यूब पर भी रिलीज कर दिया गया. वीडियो में जिन लोगों को दिखाया गया है, उनमें से तीन बांग्लादेशी मूल के हैं, लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाई है.

Advertisement

वीडियो में सरकार को बताया 'काफिर'
वीडियो में ये लोग कह रहे हैं, 'हम मुजाहिदों की हत्या करना तब नहीं बंद नहीं करेंगे, जब तक हम जीतेंगे नहीं या अपने धर्म के लिए जान नहीं देंगे. हम शहीद होंगे और शहादत देंगे. हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है.' वीडियो में एक दूसरा शख्स सरकार को काफिर कह रहा है. वो कहता है, 'सरकार ने अल्लाह का कानून बदल दिया है और इंसानों का बनाया हुआ कानून लागू कर दिया है इसलिए ये अब काफ‍िर हो गए हैं. हमारे धर्म के मुताबिक ये हमारा फर्ज है कि हम इनके ख‍िलाफ लड़ें. मुजाहिद दुनियाभर में बेगुनाह मुस्लिमों की विमानों और बम धमाकों के जरिए जान ले रहे हैं.'

ढाका हमले का ISI लिंक भी सामने आया
वीडियो में तीसरा शख्स मुस्लिम भाई-बहनों को जिहाद के लिए आगे आने को कहता है. वो कहता है, 'इंशा अल्लाह, अल्लाह हमारा जिहाद कबूल करेगा. आईएस ने ढाका हमले की जिम्मेदारी ली थी. हालांकि, बांग्लादेश की जांच एजेंसियों ने इसके पीछे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का लिंक भी बताया था.

Advertisement

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर जांच कर रहा है बांग्लादेश
पिछले हफ्ते ढाका में हुए आतंकवादी हमले की जांच में भारतीय सुरक्षा एजेंसियां बांग्लादेश के साथ मिलकर काम कर रही हैं. इस हमले में 22 लोग मारे गए थे. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने बताया कि भारतीय एजेंसियां बांग्लादेश के जांच अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही हैं ताकि ढाका के राजनयिक इलाके के मशहूर होली आर्टिसन बेकरी में 12 घंटे के बंधक संकट के पीछे की साजिश का पता लगाया जा सके.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement