Advertisement

फ्रांस: सुपरमार्केट में घुसे ISIS आतंकी को पुलिस ने मार गिराया

फ्रांस के एक सुपरमार्केट में गोलीबारी और वहां मौजूद लोगों को बंधक बनाने की खबर आई है. इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट ने ली है.

फ्रांस के सुपरमार्केट में गोलीबारी (क्रेडिट-गूगल) फ्रांस के सुपरमार्केट में गोलीबारी (क्रेडिट-गूगल)
सुरभि गुप्ता
  • पेरिस,
  • 23 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

फ्रांस के सुपरमार्केट में शुक्रवार को गोलीबारी और लोगों को बंधक बनाने की खबर आई. फ्रांस पुलिस सूत्रों के मुताबिक इस गोलीबारी में दो लोगों की मौत हुई है. पुलिस गोलीबारी को आतंकी हमला बता रही है. स्थानीय प्रॉसिक्यूटर के मुताबिक सुपरमार्केट में गोली चलाने वाले शख्स ने इस्लामिक स्टेट से जुड़े होने का दावा किया.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुपरमार्केट में गोलीबारी करने वाले आतंकी ने 2015 पेरिस हमले में शामिल रहे आतंकी को रिहा करने की मांग की थी. शाम करीब साढ़े सात बजे सूत्रों से खबर मिली कि हमलावर को पुलिस ने मार गिराया है.

Advertisement

फ्रांस के सुपरमार्केट में गोलीबारी और वहां मौजूद लोगों को बंधक बनाने की खबर मिलते ही पुलिस ने अपना ऑपरेशन शुरू कर दिया. फ्रांस का सुरक्षाबल दो स्थानों पर कार्रवाई कर रहा था. एक ट्रिबेस शहर के सुपरमार्केट में जहां लोगों को बंधक बनाए जाने की खबर थी और दूसरा कैरकास्सोन्न में जहां एक पुलिसकर्मी घायल हुआ.

इन दोनों घटनाओं के बीच कोई संबंध है या नहीं, अभी ये स्पष्ट नहीं हो सका है. AFP न्यूज एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सुबह करीब सवा 11 बजे एक शख्स सुपर यू सुपरमार्केट में दाखिल हुआ और गोलीबारी की आवाज सुनी गई.

फ्रांस के आंतरिक मंत्रालय के मंत्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कहा है कि बचाव अभियान प्राथमिकता पर है. वहीं अधिकारियों ने लोगों को सुपरमार्केट के आसपास ना जाने की चेतावनी दी है.

Advertisement

फ्रांस साल 2015 से ही आतंकियों के निशाने पर है. जनवरी 2015 में यहां की एक व्यंग्य मैगजीन 'चार्ली एब्दो' के दफ्तर पर हमला हुआ था, जिसमें 12 लोगों की मौत हुई थी. 2015 के नवंबर महीने में पेरिस में ISIS आतंकियों ने बार, रेस्टोरेंट और स्टेडियम में हमला कर 130 लोगों की जान ले ली थी. जुलाई 2016 में एक ट्रक से हमला कर 84 लोगों की जान ली गई थी. इस हमले की जिम्मेदारी भी इस्लामिक स्टेट ने ली थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement