Advertisement

काबुल में प्रदर्शन के दौरान दो धमाके, 80 लोगों की मौत 200 से ज्यादा घायल

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक काबुल में प्रदर्शन के दौरान हुए दो धमाकों में अब 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, वहीं दो सौ से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है.

काबुल में धमाका काबुल में धमाका
सुरभि गुप्ता
  • काबुल,
  • 23 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST

काबुल का देह मजांग इलाका शनिवार को धमाकों से हिल गया. इस इलाके में सैकड़ों शिया एक अहम बिजली ट्रांसमिशन लाइन के मुद्दे पर प्रदर्शन के लिए जमा हुए थे.

ISIS ने ली हमले की जिम्मेदारी
काबुल के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के प्रमुख फ्रैदून ओबैदी ने बताया कि धमाके की प्रकृति के बारे में अब तक कुछ ब्योरा नहीं मिल सका है. वहीं ISIS का समर्थन करने वाली अमाक न्यूज एजेंसी के हवाले से रॉयटर के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली है.

Advertisement

घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन के दौरान हुए दो धमाकों में अब तक 80 लोगों की मौत हो गई है, वहीं दो सौ से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement