Advertisement

इसरो लॉन्च करेगा एक साथ 20 सैटेलाइट, काउंटडाउन शुरू

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को भारत के काटरेसैट-2 सीरीज और 19 अन्य उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए सोमवार सुबह काउंट डाउन शुरू कर दिया है.

26 मिनट में लॉन्च होंगे 20 सैटेलाइट 26 मिनट में लॉन्च होंगे 20 सैटेलाइट
केशव कुमार/IANS
  • चेन्नई,
  • 20 जून 2016,
  • अपडेटेड 4:36 PM IST

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार को भारत के काटरेसैट-2 सीरीज और 19 अन्य उपग्रहों के प्रक्षेपण के लिए सोमवार सुबह काउंट डाउन शुरू कर दिया है.

इसरो के अनुसार, बुधवार सुबह 9.25 बजे भारतीय रॉकेट ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी-सी) से इन उपग्रहों का प्रक्षेपण किया जाएगा. उपग्रहों का प्रक्षेपण आंध्र प्रदेश में श्रीहरिकोटा स्थित रॉकेट पोर्ट से किया जाएगा.

Advertisement

इस रॉकेट का मुख्य और सबसे वजनी हिस्सा पृथ्वी के अवलोकन से संबंधित 725.5 किलोग्राम का काटरेसैट-2 सीरीज का उपग्रह है. अन्य 19 उपग्रहों में 560 किलोग्राम के अमेरिका, कनाडा, जर्मनी और इंडोनेशिया के साथ-साथ चेन्नई के सत्यभामा यूनिवर्सिटी और पुणे के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के दो उपग्रह शामिल हैं.

इस बड़े अभियान की कुछ खास बातें -

रॉकेट 1,288 किलोग्राम पेलोड के साथ दूसरे लांच पैड से प्रक्षेपित किया जाएगा.

इस पूरे मिशन में तकरीबन 26 मिनट लगेंगे.

काटरेसैट उपग्रह से भेजी जाने वाली तस्वीरें काटरेग्राफिक, शहरी, ग्रामीण, तटीय भूमि उपयोग, जल वितरण और अन्य अनुप्रयोगों के लिए मददगार होंगी.

सत्यभामा यूनिवर्सिटी का 1.5 किलोग्राम वजनी सत्याभामासैट उपग्रह ग्रीन हाउस गैसों के आंकड़े एकत्र करेगा.

पुणे का एक किलोग्राम का स्वायन उपग्रह हैम रेडियो कम्यूनिटी को संदेश भेजेगा.

इसरो पहली बार इस मिशन के तहत एकल रॉकेट से 10 से अधिक उपग्रहों का प्रक्षेपण कर रहा है.

Advertisement

साल 2008 में इसरो ने पीएसएलवी रॉकेट से 10 उपग्रह प्रक्षेपित किए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement