Advertisement

नोटबंदी के समय NiMo के शो रूम से ज्वैलरी खरीदने वाले 50 अमीरों को IT का नोटिस

नोटबंदी के दौरान करोड़ों की ज्वैलरी नकद भुगतान के रूप में खरीदने वाले अमीरों को आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया है, हालांकि उसने किसी के नाम का खुलासा नहीं किया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in/विरेंद्रसिंह घुनावत
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की ओर से किए गए हजारों करोड़ रुपये के महाघोटाले के बाद आयकर विभाग ने 50 से ज्यादा अमीरों को नोटबंदी के दौरान नकद भुगतान पर जवाब मांगा है.

कहा जा रहा है कि इन लोगों ने नीरव मोदी के शोरूम से करोड़ों की ज्वैलरी खरीदी थी. इनकी कीमत 25 लाख से 10 करोड़ रुपये के बीच बताई जा रही है.

Advertisement

हालांकि आयकर विभाग ने 50 अमीरों के नामों का खुलासा करने से इनकार कर दिया. विभाग ने आजतक की ओर से बताए कुछ नामों पर भी अपनी रजामंदी लगाने से मना कर दिया.

इससे पहले पीएनबी में महाघोटाले के बाद नीरव मोदी और मेहुल चोकसी की कंपनियों और ठिकानों पर लगातार छापे डाले जा रहे हैं, आयकर विभाग ने बृहस्पतिवार को हैदराबाद स्थित गीतांजलि ग्रुप के हजारों करोड़ों की सेज यूनिट को अपने कब्जे में ले लिया है. यह गीतांजलि ग्रुप नीरव मोदी के मामा मेहुल चोकसी की है और इसकी एक यूनिट हैदराबाद में है जो करीब 150 एकड़ में फैली है.

आयकर विभाग ने इसे अस्थायी तौर पर सील कर दिया है. गीतांजलि ग्रुप इसे स्पेशल इकोनॉमिक जोन (सेज) के रूप में इस्तेमाल करता है, जिसका मकसद अन्य कंपनियों को किराए पर जगह मुहैया कराना है.

Advertisement

नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर आरोप है कि इन लोगों ने भारत के बाहर अपना कालाधन भेजा. आयकर विभाग की ओर से अभी तक की जांच में 2 मामले सामने आए हैं, जिसमें नीरव मोदी ने अपने कालेधन (3 करोड़ डॉलर) को भारत के बाहर भेजे हैं. दोनों ही मामलों में नीरव मोदी के खिलाफ जांच चल रही है. नीरव मोदी और उसकी कंपनी की 9 लग्जरी कारें जब्त कर ली गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement