Advertisement

चेन्नईः रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर युवती की चाकू मारकर हत्या

चेन्नई के एक रेलवे स्टेशन पर आईटी क्षेत्र में कान करने वाली एक 23 वर्षीय युवती की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात के वक्त युवती नुंगमबक्कम रेलवे स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन में सवार होने का इंतज़ार कर रही थी.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर
  • चेन्नई,
  • 25 जून 2016,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

चेन्नई के एक रेलवे स्टेशन पर आईटी क्षेत्र में कान करने वाली एक 23 वर्षीय युवती की सरेआम चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात के वक्त युवती नुंगमबक्कम रेलवे स्टेशन पर एक लोकल ट्रेन में सवार होने का इंतज़ार कर रही थी.

चेन्नई के मरैमलाई नगर में आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इन्फोसिस का कार्यालय है. 23 वर्षीय स्वाति उसी कार्यालय में कार्यरत थी. रोज की तरह शुक्रवार को भी उसे अपने कार्यालय जाना था. जिसके लिए उसे लोकल ट्रेन पकड़नी थी. उसके पिता संतनागोपाला कृष्णन उसे खुद छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन गए.

Advertisement

स्वाति सुबह के 6:45 पर स्टेशन पहुंच गई और प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार करने लगी. स्टेशन पर मौजूद चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि युवती जब स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी, तभी एक आदमी यात्री बैग लिए हुए उसके पास आया और स्वाति से उसकी बहस होने लगी. इसी दौरान उस व्यक्ति ने एक दरांती और चाकू से स्वाति पर हमला बोल दिया.

हमलावर ने स्वाति के मुंह और गर्दन पर चाकू से वार किया. जिसके बाद युवती लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ी. इसी दौरान प्लेटफार्म पर गहमा गहमी फैल गई. हमलावर वारदात को अंजाम देकर वहां से निकल गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने जांच में पाया कि युवती का मोबाइल फोन भी गायब था. पुलिस को आशंका है कि यह प्रेम प्रसंग का मामला हो सकता है. दोनों के बीच रिश्ते खराब हो जाने की वजह से भी यह वारदात हो सकती है. फिलहाल इस संबंध में उपनगरीय पुलिस के हाथ कोई सुराग नहीं लग पाया है.

Advertisement

घटना स्थल यानि रेलवे स्टेशन बीच-तांबरम मार्ग पर है, जो कि एक व्यस्ततम मार्ग है लेकिन वहां पर निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं. इसलिए पुलिस को कातिल की पहचान करने में दिक्कत आ रही है. हालांकि किसी यात्री मे मोबाइल से बनी एक वीडियो पुलिस को उपलब्ध कराई है. जिसकी पुलिस जांच कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement