Advertisement

नाले में सूटकेस में मिली लाश से सनसनी

यूपी के इलाहाबाद में सूटकेस में एक अज्ञात युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सूटकेस को शहर के साउथ मलाका इलाके में नाले में फेंका गया था. आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या के बाद लाश को उसमें भरकर यहां फेंका गया है. फिलहाल युवती शिनाख्त नहीं हो पाई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

युवती की लाश मिलने से सनसनी युवती की लाश मिलने से सनसनी
मुकेश कुमार
  • इलाहाबाद ,
  • 08 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

यूपी के इलाहाबाद में सूटकेस में एक अज्ञात युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गई. सूटकेस को शहर के साउथ मलाका इलाके में नाले में फेंका गया था. आशंका जताई जा रही है कि युवती की हत्या के बाद लाश को उसमें भरकर यहां फेंका गया है. फिलहाल युवती शिनाख्त नहीं हो पाई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, शहर के साउथ मलाका इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब नाले में एक सूटकेस पाया गया. सफाई कर्मचारियों ने उसको बाहर निकाला, तो उसमे करीब 25 वर्ष की एक युवती की लाश निकली. इसे देखते ही सबके होश उड़ गए. बेरहमी से लाश को तोड़-मरोड़कर छोटे से सूटकेस में जबरन ठूंसा गया था.

किसी अच्छे घर की थी युवती
सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने लाश को बाहर निकलवाकर सूटकेस और युवती के कपड़ों की तलाशी ली. लेकिन कोई भी सुराग नहीं मिला. शव देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवती किसी अच्छे घर की थी. वहीं आशंका जताई जा रही है कि कहीं और उसकी हत्या करने के बाद लाश को सूटकेस में भरकर यहां फेंका गया है.

दो दिन पहले कत्ल की आशंका
पुलिस ने युवती का कत्ल दो दिन पहले होने की आशंका भी जताई है. जिस नाले से युवती की लाश मिली है, उसके नजदीक ही दिल्ली-हावड़ा समेत कई दूसरे प्रमुख रूट की रेल लाइन भी गुजरती है. लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. युवती की पहचान और मामले का खुलासा करने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement