Advertisement

पुणे में आयकर विभाग का छापा, बैंक लॉकरों से 10 करोड़ 50 लाख बरामद

पुणे शहर में आयकर विभाग का बैंक ऑफ महाराष्ट्र में छापा. बैंक लॉकरों से बरामद हुए 10 करोड़ 50 लाख रुपये. सारी धनराशि 100 के प्रचलित और 2000 के नए नोटों में पाई गई. जांच जारी...

आयकर छापा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र आयकर छापा, बैंक ऑफ महाराष्ट्र
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 15 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:02 AM IST

महाराष्ट्र के पुणे शहर में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के पारवती शाखा में आयकर विभाग ने छापा मारा. यहां आयकर विभाग ने एक बैंक लॉकर से 10 करोड़ से अधिक की राशि बरामद की है. गौरतलब है कि इस छापे में बरामद राशि में से बड़ा हिस्सा हाल में जारी किए गए 2000 रुपये और प्रचलित 100 के नोटों का भी है.

Advertisement

अकाउंटधारक के साथ-साथ बैंक के कर्मचारी भी रडार पर
आयकर विभाग इस छापे के बाद इस विचार-विमर्श में लगी है कि आखिर बैंक लॉकरों में इतने नए नोट कहां से आए. वे इसमें बैंक कर्मचारियों की भूमिका को भी संदिग्ध मान रहे हैं. इन पाए गए नोटों में 8 करोड़ 2000 रुपये के नए नोट हैं और 2.5 करोड़ की राशि 100 रुपये के प्रचलित नोट हैं. इस मामले में जांच और पूछताछ जारी है.

रकम की गिनती के लिए मंगवानी पड़ी मशीनें
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 500 और 1000 रुपये के नोटों के लीगल टेंडर से रोकने के ऐलान के बाद जमाखोरी का धंधा भी तेजी से बढ़ा है. इसी क्रम में देश के अलग-अलग हिस्सों से छापे में नए और पुराने नोट बरामद हो रहे हैं. पुणे के बैंक में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. इन बरामद किए गए नोटों को गिनने के लिए अलग से मशीनें मंगवानी पड़ीं.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement