Advertisement

कोरोना: इटली से आए 83 लोगों को सेना के निगरानी केंद्र में रखा गया

बुधवार को इटली से जो 83 लोगों आए हैं, उनमें 40 वयस्क पुरुष, 26 वयस्क महिलाएं, 16 बच्चे और एक नवजात शामिल हैं. बच्चों में 6 लड़कियां और 10 लड़के हैं.

कोरोना संदिग्धों की जांच करते डॉक्टर (फाइल फोटो-PTI) कोरोना संदिग्धों की जांच करते डॉक्टर (फाइल फोटो-PTI)
मंजीत नेगी
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

  • इटली में कोरोना से अब तक 366 लोगों की जान जा चुकी है
  • इन लोगों को 2 हफ्ते तक डॅाक्टर की निगरानी में रखा जाएगा

कोरोना वायरस पूरी दुनिया में अपना कहर बरपा रहा है. जिससे चीन, जापान, इटली और ईरान जैसे देश सबसे अधिक प्रभावित हैं. बुधवार को इटली से जो 83 लोग आए हैं, उसमें 40 वयस्क पुरुष, 26 वयस्क महिला, 16 बच्चे और एक नवजात शामिल हैं. बच्चों में 6 लड़कियां और 10 लड़के हैं. इन लोगों को दो हफ्ते तक डॉक्टर्स की निगरानी में रखा जाएगा. अगर किसी में संक्रमण पाया जाएगा तो उसे आइसोलोशन फैसिलिटी वार्ड में शिफ्ट किया जाएगा.

Advertisement

ये भी पढे़ं-देश में बढ़ रहा कोरोना का कहर, जागरूकता के लिए अब धर्मगुरुओं का सहारा लेगी सरकार

भारतीय सेना के निगरानी केंद्र में इन लोगों के लिए खेलने, टीवी देखने और साथ ही साथ बैरक में खाने की सुविधा होगी. 14 दिन के बाद जिन लोगों को घर जाने दिया जाएगा उन पर आगे भी नजर रखने के लिए जिला/राज्य निगरानी यूनिट्स को भी इनकी जानकारी भेजी जाएगी.

उस समय जो भी संक्रमित मिलेंगे उनको सफदरजंग अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भेजा जाएगा. सैंपल AIIMS के वायरोलॅाजी विभाग को भेजे जाएंगे और पुष्टि NCDC की ओर से की जाएगी. सैंपल में COVID-19 की रिपोर्ट लगातार निगेटिव पाए जाने के बाद ही इन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-कोरोना: विदेशी नागरिकों-NRI को तिरुपति मंदिर नहीं आने की सलाह

इटली में एक दिन में 133 लोग मारे गए हैं और इटली में कोरोना वायरस से अब तक 366 लोगों की जान जा चुकी है. भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 60 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक10 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. भारतीय सेना के निगरानी केंद्र में इन लोंगों के लिए खेलने, टीवी देखने और बैरक में खाने की सुविधा होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement